TRENDING TAGS :
Kill Movie Trailer Out: रौंगटे खड़े कर देने वाला किल मूवी का ट्रेलर जारी
Kill Movie Trailer Review: करण जौहर की खून-खराबे व हिंसा से भरपूर फिल्म किल का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर
Kill Movie Trailer Out: किल का टीजर 5 अप्रैल 2024 को मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया था। इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी। किल फिल्म का जबसे टीजर रिलीज किया गया था। तबसे फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था। आज फिल्म के मेकर्स द्वारा किल मूवी के ट्रेलर (Kill Movie Trailer Review) रिलीज कर दिया है. चलो जानते हैं किल मूवी का ट्रेलर कैसा है.
किल मूवी ट्रेलर समीक्षा (Kill Movie Trailer Review In Hindi)-
करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन के तले बनने वाली किल फिल्म (Kill Movie) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। किल मूवी (Kill Movie) के बारे में बात करें तो ये आजतक की रिलीज हुई फिल्में में सबसे हिंसक फिल्मों में से एक है। फिल्म में दर्शाया गया है कि एक आदमी अपने प्यार को पाने के लिए कितने हद तक जा सकता है। किल मूवी का ट्रेलर हिंसा से भरपूर खून-खराबे से भरपूर फिल्म का ट्रेलर, शायद यही वजह रही हैं कि फिल्म का ट्रेलर जारी करने से पहले ही मेकर्स ने चेतावनी जारी की थी।
एक्सट्रीम एक्शन फिल्म किल ने इस साल के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट मैडनेस चयन के रूप में अपना विश्व प्रीमियर किया। इसके साथ ही किल मूवी के लिए वैश्विक कंटेंट लीडर लायंसगे ने 2024 में नाटकीय रिलीज के लिए भारतीय एक्शन फिल्म (Kill Movie Story) किल ने उत्तरी अमेरिकी व यूके अधिकार प्राप्त किया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी भारतीय प्रोडक्शन ने हॉलीवुड के साथ साझेदारी की हो।
किल मूवी रिलीज डेट (Kill Movie Release Date)-
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंन में बनी फिल्म किल सिनेमाघरों में दर्शकों को 5 जुलाई 2024 (Kill Movie Release Date) को देखने को मिलेगी। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलह पहचान बना ली है।
किल मूवी कास्ट (Kill Movie Cast)-
Kill Movie का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है व धर्मा प्रोडक्शंन के लिए करण जौहर व अपूर्व मेहता व सिख्या एंटरटेनमेंट के लिए गुनीत मोंगा कपूर व अचिन जैन द्वारा निर्मित किया गया है। इस फिल्म में राघव जुयाल व तान्या मानिकतला नजर आएंगे।
किल मूवी स्टोरी (Kill Movie Story In Hindi)-
किल मूवी की कहानी (Kill Movie Story) हत्या के अनोखी साजिश पर आधारित है। जिसमें तुलिका व अमृत द्वारा अपने रिश्ते को गुप्त रखना उनके लिए खतरा बन जाता है। जब तुलिका का परिवार उसे नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में बैठा देता है और उसकी पहले से तय शादी को करा देता है। लेकिन कमांडो अमृत व उसका दोस्त भाग्य को अपनी कहानी तय करने देने के लिए तैयार नहीं है। वे एक बचाव मिशन पर निकलते है, जो एक भयानक साहसिक कार्य बन जाता है।
कर्तव्य व भावना के बीच की रेखाओं को धुंदला करते हुए क्योकि कहानी के हर एक मोंड का मतलब जीवन या मृत्यु हो सकता है। किल मूवी ये बयां करती है कि एक आदमी अपने भाग्य को फिर से लिखने के लिए प्यार में कितनी दूर तक जा सकता है। पूरी फिल्म (Kill Movie Story In Hindi) देखने के लिए आपको 5 जुलाई 2024 तक का इंतजार करना होगा।