×

इस एक्‍ट्रेस के मॉर्निंग मेकअप की कीमत है करीब 1 लाख रूपए

shalini
Published on: 5 Jun 2016 1:54 PM IST
इस एक्‍ट्रेस के मॉर्निंग मेकअप की कीमत है करीब 1 लाख रूपए
X

लॉस एंजिलिस: अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से अक्सर चर्चे में रहने वाली रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां इस बार अपने मेकअप को लेकर लोगों के बीच सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुईं हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने चेहरे की खूबसूरती के लिए हर दिन सुबह के समय काफी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करती हैं। किम इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर हर रोज करीब 1,230 अमेरिकी डॉलर की रकम खर्च करती हैं। अगर हम इसे इंडियन करेंसी में बदलें, तो इन प्रोडक्ट्स की कीमत करीब एक लाख रूपए आएगी। यूएस मैगजीन के मुताबिक ‘‘कीपिंग अप विद द करदाशियंस'' की स्टार ने अपनी सुबह की शुरुआत की काफी महंगी डिटेल दी है।

यह भी पढ़ें...

OMG! किम को मिला 700 करोड़ रुपए का ऑफर, बैंक बैलेंस से हॉटनेस तक जलवा

क्या है किम का कहना

-किम करदाशियां ने बताया कि वह हर दिन सुबह के समय ‘‘ला मेर'' के चार प्रोडक्ट्स का रेगुलर यूज करती हैं।

-ये प्रोडक्ट्स क्रमश: ‘‘द परफैक्टिंग टरीटमेंट'' (1.7 औंस के लिए 240 डॉलर), ‘‘द कॉन्सन्ट्रेट'' (1.7 औंस के लिए 440 डॉलर), ‘‘द रिनीवल ऑल'' (1 औंस के लिए 240 डॉलर) और ‘‘क्रीम दे ला मेर'' (2 औंस के लिए 310 डॉलर) हैं, जिनकी इंडिया में काफी कीमत होती है।

kim hollywood किम कारदाशियां- फाइल फोटो

यह भी पढ़ें...

किम ने नेकेड ड्रेस में फिर दिखाया अपना सेक्सी लुक, सबने कहा WOW

-35 साल की इस मॉडल और एक्ट्रेस के हर दिन की शुरुआत अपने चेहरे को किको'ज स्क्रब एंड पील वाइप्स से साफ करने से होती है।

-जिसकी ब्रिटेन में खुदरा बाजार में कीमत छह पाउंड है।



shalini

shalini

Next Story