×

इंस्टा पर किम के फैंस ने कैसी हद पार की, जिसके लिए उन्हें कहना पड़ा-शुक्रिया

suman
Published on: 20 May 2017 10:26 AM IST
इंस्टा पर किम के फैंस ने कैसी हद पार की, जिसके लिए उन्हें कहना पड़ा-शुक्रिया
X

लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां के सोशल साइट इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ फोलोअर्स हो गए हैं। वह छठी ऐसी हस्ती हैं जिनके इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों की संख्या 10 करोड़ हो गई है। इससे पहले गायिका सेलेना गोमेज, एरियाना ग्रांडे, टेलर स्विफ्ट और बियोंसे भी इस मुकाम को हासिल कर चुकी हैं।

आगे...

वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, किम के इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों की संख्या गुरुवार को 10 करोड़ हो गई थी और इसके लिए किम ने अपने प्रशंसकों का आभार जताया। किम ने कहा,'यकीन नहीं होता कि इंस्टाग्राम पर मेरे 10 करोड़ फोलोअर्स हो गए हैं। सभी का शुक्रिया।'

आगे...

सेलेना गोमेज इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक सर्च की जाना वाली शख्स हैं, सबसे पहले सितंबर 2016 को इंस्टाग्राम पर सेलेना के फोलोअर्स की संख्या 10 करोड़ हो गई थी, इसके बाद ग्रांडे, टेलर स्विफ्ट, बियोंसे और पुर्तगाल फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी यह कारनामा कर चुके हैं।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story