×

डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर राष्ट्रपति साबित हो सकती मेरी 4 साल की बेटी : किम कर्दशियां

By
Published on: 1 Sept 2017 12:36 PM IST
डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर राष्ट्रपति साबित हो सकती मेरी 4 साल की बेटी : किम कर्दशियां
X
Kim Kardashian, verdict, Trump presidency, Hillary Clinton, political views, daughetr

लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां ने मजाकिया अंदाज में कहा है कि उनकी चार वर्षीय बेटी नॉर्थ वेस्ट अमेरिका को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बेहतर ढंग से चला सकती है।

वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 36 वर्षीय स्टार ने हॉर्पर बाजार की पत्रिका अरबिया के सितंबर के अंक के लिए दिए गए साक्षात्कार में व्हाइट हाउस के लिए अपनी पसंद के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें : आतंकवाद पर ट्रंप की चेतावनी: विरोध में पाक ने बंद की US से बातचीत

किम ने कहा, "वर्तमान राष्ट्रपति नहीं, बल्कि अमेरिका को कोई भी इससे बेहतर ढंग से चला सकता है। मेरी बेटी इसके लिए बेहतर रहेगी।"

उन्होंने कहा, "हम जिस मुकाम पर हैं और हमारे पास जो चीजें हैं, जिन्हें लेकर हमें अपने देश पर गर्व है, उन्हें पाने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है। ऐसे में पीछे लौटना काफी निराशाजनक है।"

यह भी पढ़ें: ट्रंप की नई रणनीति से घबराया पाक, PM खाकान ने की हाईलेवल मीटिंग

किम ने कहा, "हर एक दिन जो हो रहा है, उस पर आप यकीन नहीं कर पाते और अगले दिन फिर कुछ और होता है जो पहले से भी ज्यादा मूर्खतापूर्ण और दुखद होता है।"

यह भी पढ़ें : दक्षिण एशिया रणनीति में भारत की अहम भूमिका मानते है डोनाल्ड ट्रंप

-आईएएनएस



Next Story