×

OH NO : बच्चे के जन्म के बाद ऐसा फोटोशूट करवाना चाहती हैं किम कर्दशियां

By
Published on: 28 Aug 2017 4:32 PM IST
OH NO : बच्चे के जन्म के बाद ऐसा फोटोशूट करवाना चाहती हैं किम कर्दशियां
X
Kim Kardashian,nude photoshoot,show off,post-baby body, Kim Kardashian , nude photoshoot, dream,

लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां का कहना है कि वह बच्चे के जन्म के बाद अपनी छरहरी काया दिखाने के लिए उत्तेजक (न्यूड) फोटोशूट कराना चाहती हैं।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कड़ी डाइट के बाद किम अब न्यूड फोटोशूट कराने की योजना बना रही हैं।

वेबसाइट 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम ' के मुताबिक, रियलिटी शो 'कीपिंग अप विद कर्दशियांस' की 36 वर्षीय स्टार इसके लिए तैयार हैं।

किम ने कहा, "यह मेरा सपना है कि लोग सोचें कि मैं कितनी ज्यादा फिट हूं।"

उन्होंने कहा, "चूंकि आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आप चाहते हैं कि लोग आप में आए इस बदलाव को देखें, तो मैंने इस बारे में नहीं सोचा था, लेकिन मैं अब कह सकती हूं कि मैं निश्चित तौर पर न्यूड फोटो शूट कराऊंगी।"

किम ने इस बात का भी खंडन किया कि वह अपनी छोटी बहन काइली जेनर से जलती हैं और मुकाबला करती हैं, उन्होंने कहा कि यह झूठ है। हम दोनों को ही मेकअप करना पसंद है। दोनों के बीच कोई प्रतिद्वंदिता नहीं है।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story