×

PHOTOS: 'न्यूड' होकर 'नूडल्स' खाते हुए दिखी किम कार्दशियां, यूजर्स ने ऐसे ली चुटकी

Charu Khare
Published on: 8 March 2018 5:07 PM IST
PHOTOS: न्यूड होकर नूडल्स खाते हुए दिखी किम कार्दशियां, यूजर्स ने ऐसे ली चुटकी
X

लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी पर्सनेलिटी किम कार्दशियां ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह टॉपलेस हैं और रेमन खाती हुई नजर आ रही हैं।

एक वेबसाइट मुताबिक, किम ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहनों कर्टनी कार्दशियां और क्लोई कार्दशियां के साथ टोक्यो की अपनी यात्रा की एक तस्वीर साझा की।

Kim Kardashianतस्वीर में किम (37) टॉपलेस हैं और रेमन खाती नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनके शरीर के ऊपरी भाग का कुछ हिस्सा उनके बालों और हाथों से ढका हुआ है।

? nudels

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on Mar 6, 2018 at 9:31am PST

तस्वीर के कैप्शन में किम ने लिखा, 'नूड्ल्स'। उन्होंने इसके साथ रेमन 'इमोजी' भी लगाया है। उनकी इस तस्वीर पर यूजर्स द्वारा कई टिप्पणियां की जा रही हैं।

Kourtney & Kim Take Tokyo ????

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on Mar 5, 2018 at 3:35pm PST

यहां तक कि एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "हम हमेशा गलत तरीके से नूडल्स खाते रहे हैं।"

Charu Khare

Charu Khare

Next Story