TRENDING TAGS :
PHOTOS: 'न्यूड' होकर 'नूडल्स' खाते हुए दिखी किम कार्दशियां, यूजर्स ने ऐसे ली चुटकी
लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी पर्सनेलिटी किम कार्दशियां ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह टॉपलेस हैं और रेमन खाती हुई नजर आ रही हैं।
एक वेबसाइट मुताबिक, किम ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहनों कर्टनी कार्दशियां और क्लोई कार्दशियां के साथ टोक्यो की अपनी यात्रा की एक तस्वीर साझा की।
तस्वीर में किम (37) टॉपलेस हैं और रेमन खाती नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनके शरीर के ऊपरी भाग का कुछ हिस्सा उनके बालों और हाथों से ढका हुआ है।
तस्वीर के कैप्शन में किम ने लिखा, 'नूड्ल्स'। उन्होंने इसके साथ रेमन 'इमोजी' भी लगाया है। उनकी इस तस्वीर पर यूजर्स द्वारा कई टिप्पणियां की जा रही हैं।
यहां तक कि एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "हम हमेशा गलत तरीके से नूडल्स खाते रहे हैं।"
Next Story