×

King Movie Update: शाहरूख खान किंग मूवी में निभाएंगे अहम भूमिका, फिल्म में उनके रोल पर आया अपडेट

Shahrukh Khan King Movie Update: शाहरूख खान की फिल्म किंग पर अब्बास टायरवाला ने दिया अपडेट

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 22 Feb 2025 8:00 AM IST (Updated on: 22 Feb 2025 8:01 AM IST)
Shahrukh Khan King Movie Update (Image Credit-Social Media)
X

King Movie Update: शाहरूख खान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चित एक्टर में से एक हैं। उनके फैंस को उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। 2024 में Shahrukh Khan की कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हुई है। लेकिन 2024 से ही शाहरूख खान की फिल्म किंग को लेकर हर रोज कोई ना अपडेट आता रहता है। शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने खुद आईफा अवॉर्ड 2025 के समय अपनी अपकमिंग फिल्म किंग (King Movie) की शूटिंग के बारे में कहा था कि वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। तो वहीं अब्बास टायरवाला ने भी शाहरूख खान की आगामी एक्शन फिल्म किंग के बारे में जानकारी शेयर किया है।

शाहरूख खान की किंग मूवी पर आया अपडेट (Shahrukh Khan King Movie Update)-

लल्लनटॉप से बात करते हुए अब्बास टायरवाला ने शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की आगामी एक्शन फिल्म किंग के बारे में जानकारी शेयर की है। अभी शुरू हो रही है, एक फिल्म सिद्धार्थ आनंद क किंग शाहरूख खान के प्रोडक्शन की, वो और सुहाना उसमें एक साथ नजर आएंगे। उन्होंने साझा किया कि फिल्मांकन शुरू होने जा रहा है, किंग में शाहरूख खान (Shahrukh Khan King Movie) एक शक्तिशाली डॉन की भूमिका में होंगे, जो अभिषेक बच्चन द्वारा निभाए गए एक घातक प्रतिद्वंदी का सामना करने से पहले सुहाना खान के चरित्र का मार्गदर्शन करते हैं। मुंज्या फेम वर्मा भी इस फिल्म में मुख्य नायिका की तलाश अभी भी जारी है। तीव्र गति वाले पीछा, तीव्र एक्शन दृश्यों और अत्याधिक वीएफएक्स के साथ किंग का लक्ष्य बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों की सीमाओं को आगे बढ़ाना है।

शाहरूख खान अपकमिंग मूवी (Shahrukh Khan Upcoming Movie)-

शाहरूख खान की यदि अगामी फिल्मों की बात करें तो किंग मूवी के बाद शाहरूख खान स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान 2 पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा शाहरूख खान टाइगर वर्सेस पठान में नजर आएंगे। किंग के बाद शाहरूख खान की कौन-सी फिल्म पहले आएगी, इसके बारे में अभी किसी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की गई है।

Admin 2

Admin 2

Next Story