×

शादी के बंधन में बंधेगे किश्वर मर्चेंट और सुयश राय, इस थीम पर किया प्री-वेडिंग फोटोशूट

By
Published on: 22 Nov 2016 2:44 PM IST
शादी के बंधन में बंधेगे किश्वर मर्चेंट और सुयश राय, इस थीम पर किया प्री-वेडिंग फोटोशूट
X

kishwer-merchent suyash rai

मुंबई: शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट तो वैसे भी ट्रेंड में चल ही रहा है। ऐसे में अगर स्टार्स की शादी हो और फोटोशूट न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। बता दें कि बिग बॉस सीजन-9' में नजर आए टीवी कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय करीब 6 साल डेटिंग के बाद फाइनली शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। यह दोनों 16 दिसंबर को शादी करेंगे। इस जोड़ी को एंटरटेनमेंट की दुनिया में 'Sukish' के नाम से जाना जाता है।

आगे की स्लाइड में देखिए किस थीम पर हुआ है यह फोटोशूट

टेलीविजन की दुनिया के ये जाने-माने चेहरे किश्वर मर्चेंट और सुयश राय इस फोटोशूट में काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं और फिलहाल दोनों शादी की तैयारियों में जुटे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए किस लुक में नजर आए किश्वर मर्चेंट और सुयश राय

शादी से पहले फोटोशूट के दौरान किश्वर ने रॉयल ब्लू गाउन जबकि सुयश ने ब्लू कलर का सूट पहना था।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या थी इस प्री-वेडिंग फोटोशूट की थीम

किश्वर ने इस फोटोशूट के दौरान कल्कि फैशन का गाउन कैरी किया और नारायण ज्वेल्स की ज्वैलरी से कंप्लीट किया।

आगे की स्लाइड में देखिए किस कदर खूबसूरत लग रही हैं किश्वर मर्चेंट



Next Story