×

KL Rahul-Athiya Shetty: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें हुईं वायरल, जानिए पूरी सच्चाई

KL Rahul-Athiya Shetty: अथिया शेट्टी की हल्दी सेरेमनी की एक तस्वीर वायरल हुई है। आइये जानते हैं कि आखिर तस्वीर की सच्चाई जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है आखिर है क्या।

Shweta Srivastava
Published on: 23 Jan 2023 10:36 PM IST
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding Photos
X

KL Rahul-Athiya Shetty(Image Credit-Social Media)

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding Photos: अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर के.एल राहुल कि शादी से जुडी हर दिन नई खबरें आ रहीं थीं। वहीँ आज दोनों शादी के बंधन में बंध भी गए हैं। जहाँ हर कोई दोनों की शादी समारोह की एक झलक पाने को बेताब है वहीँ अब दोनों की हल्दी समारोह की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। लेकिन इन तस्वीरों में कितनी सच्चाई है आइये वो भी जान लेते हैं।

अथिया शेट्टी की हल्दी सेलिब्रेशन की तस्वीरें हुईं वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी की रस्में और रस्में दो दिन पहले शुरू हुई थीं और कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हल्दी सेरेमनी की अभिनेत्री की एक तस्वीर वायरल हुई थी लेकिन साथ ही साथ ये भी खबर आई है कि ये फोटो फेक है। आइये जानते हैं कि आखिर तस्वीर की सच्चाई जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है आखिर है क्या।

दरअसल वायरल हो रही तस्वीर को अथिया शेट्टी की हल्दी वाली तस्वीर होने का दावा किया गया है और सोशल मीडिया पर उनके फैन पेजों द्वारा शेयर भी किया गया है। तस्वीर में शादी के मेहमान दुल्हन पर पवित्र हल्दी पाउडर का लेप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में हो रही शादी की असली तस्वीर नहीं है। कहाँ जा रहा है कि ये तस्वीर किसी फिल्म की है।

बता दें कि ये हल्दी की तस्वीर अथिया शेट्टी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर की है। असली तस्वीर में एक्ट्रेस नवनीन परिहार दुल्हन को हल्दी लगाती नजर आ रही हैं। तस्वीर फिल्म से ली गई है जिसमें शादी का सीन शूट किया गया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी प्रमुख भूमिका में हैं और वो अथिया के दूल्हे के रूप में हैं।

KL Rahul-Athiya Shetty(Image Credit-Social Media)

शादी के बंधन में बंधे अथिया और के.एल राहुल

अथिया शेट्टी ने आखिरकार अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड केएल राहुल से शादी कर ली। दोनों ने 2019 में को डेट करना शुरू किया था वहीँ पिछले साल ही दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने एक्सेप्ट किया। तब से वे मेजर कपल गोल्स देते हुए सुर्खियों में बने रहे। दोनों एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिये एक दूसरे से मिले और एक दूसरे को डेट करने लगे। दोनों के बीच कॉमन फैक्टर ये है कि वे दोनों कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं।

अथिया शेट्टी लंबे समय से फिल्मों में नहीं दिखाई दी हैं जबकि उनके पिता सुनील शेट्टी को आखिरी बार विवेक ओबेरॉय के साथ एक एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज धारावी बैंक में देखा गया था। दूसरी ओर, के.एल. राहुल फिलहाल क्रिकेट से कुछ समय के लिए आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं और उनके करियर में गिरावट देखी जा रही है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story