×

जानिए आखिर क्या है पॉपुलर मॉडल किम कार्दशियां की लाइफ का लक्ष्य?

By
Published on: 5 Oct 2017 1:44 PM IST
जानिए आखिर क्या है पॉपुलर मॉडल किम कार्दशियां की लाइफ का लक्ष्य?
X
Kim Kardashian,nude photoshoot,show off,post-baby body, Kim Kardashian , nude photoshoot, dream,

लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां वेस्ट चाहती हैं कि लोग हमेशा एक अच्छी इंसान के रूप में याद रखें। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, टेलीविजन का एक लोकप्रिय चेहरा होने के बावजूद, 36 वर्षीया अभिनेत्री का कहना है कि उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य 'अच्छा व्यक्ति' बनना है।

यह भी पढ़ें: किम कार्दशियां के चहेतों के लिए बुरी खबर, जल्द बंद हो जाएगा उनका यह शो

किम ने स्टाइलिस्ट मैगजीन से कहा, "मैं चाहती हूं कि मुझे हमेशा एक अच्छे इंसान के रूप याद रखा जाए।"

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर राष्ट्रपति साबित हो सकती मेरी 4 साल की बेटी : किम कर्दशियां

किम का कहना है कि वह चाहती हैं कि लोग उन्हें पसंद करें और साथ ही उन्हें सम्मान दें।

यह भी पढ़ें: OMG: प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसी दिखती थी किम कार्दशियां, जानकर उड़ जाएंगे होश

उन्होंने कहा, "मैं दोनों चाहूंगी, दोनों महत्वपूर्ण है।"

-आईएएनएस



Next Story