×

Karan Johar ने उठाया Orry की डेटिंग लाइफ से पर्दा, एकसाथ इतनी लड़कियों को कर रहें डेट

Koffee With Karan 8 : ओरी अब करण जौहर के चैट की "कॉफी विद करण" में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह अपने रिलेशनशिप के बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा करेंगे।

Shivani Tiwari
Published on: 17 Jan 2024 6:06 PM IST
Koffee With Karan 8
X

Koffee With Karan 8 (Photo- Social Media)

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो "कॉफी विद करण" खूब सुर्खियां बटोरता है। जी हां!! इस शो में करण जौहर सेलेब्स से ऐसे-ऐसे सवाल करते हैं कि ना चाहते हुए भी स्टार्स को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ से जुड़े सवालों के जवाब देने पड़ जाते हैं। करण जौहर का यह शो वही चैट शो है, जिसमें अबतक कई सेलेब्स के डेटिंग की खबरों की पोल खुल चुकी है। हालांकि अब "कॉफी विद करण" का 8वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर है, जी हां!! क्योंकि "कॉफी विद करण" के 8वें सीजन के आखिरी एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर नजर आ रहें हैं।

करण जौहर के चैट शो में पहुंचें ओरी

ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी का नाम इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में बना हुआ है। ओरी सभी स्टार किड्स के फेवरेट हैं, वह अक्सर ही बड़े से बड़े स्टार्स के साथ पार्टी करते नजर आते रहते हैं। ओरी सिर्फ स्टार्स के साथ ही नहीं, बल्कि उनके बच्चों के साथ भी जमकर पार्टी करते हैं, आए दिन उनकी पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। खासतौर पर उनका बोलने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है और इस वजह से उनपर खूब मीम्स भी बनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओरी अब करण जौहर के चैट की "कॉफी विद करण" में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह अपने रिलेशनशिप के बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा करेंगे।


एकसाथ 5 लड़कियों को डेट कर रहें हैं ओरी

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर "कॉफी विद करण" का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें वह ओरी से उनकी लव लाइफ से जुड़ा सवाल करते नजर आ रहें हैं। करण जौहर ओरी से पूछते हैं कि क्या वह सिंगल हैं? इसके जवाब में ओरी कहते हैं, "नहीं! मैं 5 लड़कियों को डेट कर रहा हूं। मैं चीटिंग कर रहा हूं, मैं हूं चीटर। ओरी है चीटर। ओरी लिवर हैं।" ओरी का यह जवाब सुन करण जौहर शॉक्ड रह जाते हैं, वहीं अब प्रोमो देख दर्शक भी ओरी के इस खुलासे पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहें हैं।

ये कंटेंट क्रिएटर भी आयेंगे नजर

ओरी के अलावा इस एपिसोड में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला, सुमुखी सुरेश, दानिश सैत और तनमय भट्ट भी नजर आने वाले हैं। ये चारों मिलकर करण जौहर की जमकर टांग खींचने वाले हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story