×

2 जून को रिलीज होगी कोंकणा सेन की 'अ डेथ इन द गंज', जानिए क्या होगी इसकी कहानी?

By
Published on: 14 May 2017 11:05 AM IST
2 जून को रिलीज होगी कोंकणा सेन की अ डेथ इन द गंज, जानिए क्या होगी इसकी कहानी?
X

मुंबई, (आईएएनएस): विश्व में सराहे जाने और कई फिल्म समारोहों में कई पुरस्कार जीतने के बाद कोंकणा सेन शर्मा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'अ डेथ इन द गंज' भारत में 2 जून को रिलीज होगी। एक बयान में कहा गया, "फिल्म 'अ डेथ इन द गंज' 1979 में रांची के पास मैक्लूस्कीगंज में हुई एक घटना पर आधारित रोमांचक फिल्म है।

इसमें विक्रांत मैसी, गुलशन देवैया, कल्कि कोचलिन, रणवीर शौरी, तिलोत्तमा शोमे, जिम सरभ, तनुजा और दिवंगत ओम पुरी प्रमुख किरदारों में हैं।

फिल्म 'अ डेथ इन द गंज' ने इस हफ्ते की शुरुआत में न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म समारोह में कोंकणा सेन के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है। इस फिल्म को मैकगफीन पिक्चर्स और स्टूडियोज आईडीरिम ने संयुक्त रूप से पेश किया है।



Next Story