×

क्रिस पाइन की पहली क्रश थीं लिंडा कार्टर, एक इंटरव्यू में कुछ ऐसे खुल गया यह राज

By
Published on: 4 Jun 2017 9:47 AM IST
क्रिस पाइन की पहली क्रश थीं लिंडा कार्टर, एक इंटरव्यू में कुछ ऐसे खुल गया यह राज
X

लॉस एंजेलिस: अभिनेता क्रिस पाइन का कहना है कि उन्हें अभिनेत्री लिंडा कार्टर बेहद पसंद हैं और वह उनकी पहली क्रश थी। पाइन ने वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' को बताया, "लिंडा कार्टर और शे-रा मेरी पहली दो क्रश रही हैं।"

सुपरहीरो फिल्म 'वंडर वुमेन' में स्टीव ट्रेवर का किरदार निभाने वाले पाइन ने कहा कि उन्हें फिल्म में अपना किरदार मुश्किल नहीं लगा क्योंकि उनका मुख्य काम फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही गैल गैडेट के साथ प्यार करना था।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story