×

Krishan Kumar Daughter Tishaa के अंतिम संस्कार के बाद हुई ऐसी हालत वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे आँसू

Krishan Kumar Daughter Tishaa Funeral: एक्टर और फिल्ममेकर Krishan Kumar की एकलौती बेटी तिशा कुमार के अंतिम संस्कार के बाद के टूट गए, हालत देख नहीं पाएंगे आँसू

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 22 July 2024 4:55 PM IST
Krishan Kumar Daughter Tishaa Kumar Funeral Video
X

Krishan Kumar Daughter Tishaa Kumar Last Ritual Video

Krishan Kumar Daughter Tishaa Kumar Funeral Video: गुलशन कुमार के छोटे भाई एक्टर और फिल्ममेकर कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) और T-Series परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट चुका हैं। Krishan Kumar की एकलौती बेटी Tishaa Kumar जिनकी उम्र 20 वर्ष थी दो महीने बाद अपना जन्मदिन मनाने वाली थी। लेकिन ऐसा होने से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 18 जुलाई 2024 को Tishaa Kumar की कैंसर की वजह से मृत्यु हो गई। तिशा के परिवार वालों को जब पता चला कि उनको कैंसर है तो वो उनको इलाज के लिए जर्मनी लेकर गए थे। लेकिन वहाँ पर इलाज के दौरान Tishaa Kumar जिंदगी जंग हार गई और वो हमेशा के लिए अपने माता-पिता को छोड़कर दुनिया को अलविदा कहकर चली गई। तिशा की मृत्यु के बाद उनके मृत्य शरीर को मुंबई लाया गया। जहाँ आज उनका अंतिम संस्कार हुआ।

कृष्ण कुमार बेटी तिशा की मौत से टूट गए (Krishan Kumar Daughter Tishaa Kumar Death)-

कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का आज अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ। जिसमें फैमिली के अलावा फिल्म उद्योग से जुड़े लोग शामिल हुए। Tishaa Kumar के अंतिम संस्कार के वीडियोज देखने के बाद कोई भी अपनी आँसू नहीं रोक पाया। पिता Krishan Kumar और माँ Tanya Singh का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बता देकि Tishaa Kumar अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी। वो अक्सर अपने पिता Kishan Kumar के साथ किसी भी इवेंट में नजर आती थी।



तिशा कुमार टी-सीरीज के ऑनर भूषण कुमार की चचेरी बहन हैं। तो वहीं दिव्या खोसला कुमार की ननद हैं। अपनी बहन के अंतिम संस्कार में पूरा टी-सीरीज परिवार शामिल हुआ। तो वहीं तिशा कुमार (Tisha Kumar) की माँ Tanya Singh को संभालती हुई नजर आई तुलसी कुमार और खुशाली कुमार



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story