×

AHEM-AHEM: सुशांत सिंह राजपूत के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रही कृति शैनन

shalini
Published on: 27 July 2016 3:46 PM IST
AHEM-AHEM: सुशांत सिंह राजपूत के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रही कृति शैनन
X

मुंबई: बॉलीवुड की फिल्म ‘हीरोपंती’से एंट्री करने वाली एक्ट्रेस आज अपना बर्थडे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ मना रही हैं। इसकी जानकारी खुद कृति ने मॉरीशस में शूटिंग पर जाने से पहले इंस्‍टाग्राम पर दी।

अफेयर नहीं शूटिंग के लिए गए

बता दें कि ये दोनों स्टार्स किसी अफेयर के चलते एकसाथ नहीं गए बल्कि फिल्म ‘राबता’ की शूटिंग के लिए गए हैं।

कृति शैनन ने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और लिखा,' राबता की लास्ट शेड्यूल की शूटिंग खत्‍म मॉरीशस की उड़ान भरने के लिए एक्साइटेड।

मॉरीशस में कर रही बर्थडे सेलिब्रेट

खबरों के अनुसार कृति मॉरीशस में ही शूटिंग के सेट पर अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। इससे पहले बुडापेस्‍ट और हंगरी में फिल्‍म की शूटिंग हो चुकी है। बता दें कि ये दोनों स्‍टार्स पहली बार किसी फिल्म में एकसाथ नजर आएंगे। दिनेश विजान के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्‍म साल 2017 में 10 फरवरी को रिलीज होगी।



shalini

shalini

Next Story