×

दीपिका पादुकोण से कृति सेनन नहीं हैं नाराज, उनकी तारीफ में कही है ये बात

suman
Published on: 3 Jan 2017 1:57 PM IST
दीपिका पादुकोण से कृति सेनन नहीं हैं नाराज, उनकी तारीफ में कही है ये बात
X

मुंबई: बॉलीवुड में स्टार्स के बीच कैट फाइट होना आम बात है। हाल ही में दीपिका पादुकोण और कृति सेनन के बीच की कैट फाइट की चर्चा थी। कहा जा रहा था कि दोनों एक्ट्रेसेस के बीच लड़ाइयां चल रही हैं। खबर ये है कि सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म राबता में एक स्पेशल डांस नंबर है जिसे दीपिका पादुकोण करती हुई नजर आएंगी। दीपिका फिल्म के टाइटल ट्रैक पर डांस करती नजर आएंगी। खबर थी कि कृति फिल्म में दीपिका के इस गाने और डांस से खुश नहीं थी, लेकिन कृति ने सारी बातों को नकार दिया है।

एक इंटरव्यू में कृति ने कहा ये एक स्पेशल डांस नंबर है, जो कि हमारे फिल्म का टाइटल ट्रैक है। अगर उन्हें किसी ऐसी फिल्म में ये गाना करने को मिलेगा तो वे झट से कर लेंगी।

अफवाहों की माने तो कृति को फिल्म में दीपिका के इस गाने के बारे में नहीं पता था। ये कोई रैंडम सोंग नहीं है। ये फिल्म की नरेटीव का पार्ट है। दीपिका सुपरहॉट लग रहीं थी और इसके लिए वो बेस्ट चॉइस हैं। दीपिका से अपनी दोस्ती पर कृति ने कहा कि इंडस्ट्री में उनकी जर्नी काफी अमेजिंग रही है। वो काफी आगे बढ़ गयी हैं और सबको इंसपायर करतीं हैं



suman

suman

Next Story