×

मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है नेहा की आवाज-कृति सैनन

suman
Published on: 26 May 2017 11:32 AM IST
मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है नेहा की आवाज-कृति सैनन
X

मुंबई: अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि गायिका नेहा कक्कड़ की आवाज उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर देती है। आगामी फिल्म 'राब्ता' के सह-कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के साथ बच्चों के गायन रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लीटल चैंप्स सीजन 6' में फिल्म के प्रचार के लिए पहुंचीं कृति ने कहा, 'यहां बहुत कम गायक हैं, जिनकी मुस्कुराहट आप उनके गायन के जरिये महसूस करते हैं। मैं जब कभी नेहा कक्कड़ को सुनती हूं, मेरे चेहरे पर मुस्कान बिखर जाती है।'

आगे...

इस शो में नेहा, गायक जावेद अली और बॉलीवुड संगीतकार-गायक-अभिनेता हिमेश रेशमिया के साथ मेंटोर के रूप में नजर आती हैं। टेलीविजन चैनल जीटीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो के युवा प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए सुशांत ने कहा, 'बच्चे जिस पवित्रता और मासूमियत के साथ गाते हैं, यही वह विशेषता है जो एक महान कलाकार को एक अच्छे कलाकार से अलग करती है।' 'सा रे गा मा पा लीटल चैंप्स सीजन 6' में सुशांत और कृति की उपस्थिति वाले एपिसोड का प्रसारण शनिवार को होगा।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story