×

Kriti Sanon Upcoming Film: कृति सेनन ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म ' हम दो हमारे दो' के गाना वेधा सज्जेया का वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर

Kriti Sanon Upcoming Film: कृति सेनन द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो उनकी उपकमिंग फ़िल्म ' हम दो हमारे दो ' ( Hum Do Hamare Do) की है। इस गाने का नाम वेधा सज्जेया ( Vedha Sajjeya) है। वीडियो में अभिनेत्री सेनन के साथ फेमस एक्टर राजकुमार भी नज़र आ रहे हैं।

Network
Report NetworkPublished By Shweta
Published on: 26 Oct 2021 3:13 PM IST
movie Hum Do Hamari Do
X

फिल्म हम दो हमारे दो (डिजाइन फोटोः सोशल मीडिया)

Kriti Sanon Upcoming Film: फ़िल्म ' हिरोपंती ' से डेब्यू कर चुकी एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने कम ही समय में दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है। कृति सेनन को उनकी एक्टिंग स्किल से लेकर डांसिंग और अच्छे पर्सनैलिटि के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ( Kriti Sanon) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो सॉन्ग शेयर किया है। इस वीडियो सॉन्ग को आधे घंटे से भी कम समय में एक लाख से ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया गया। कृति सेनन द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो उनकी उपकमिंग फ़िल्म ' हम दो हमारे दो ' (Hum Do Hamare Do) की है। इस गाने का नाम वेधा सज्जेया (Vedha Sajjeya) है। वीडियो में अभिनेत्री सेनन के साथ फेमस एक्टर राजकुमार भी नज़र आ रहे हैं।

एक्ट्रेस कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर गाने का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा," आएं और शामिल होएं! ध्रुव, अन्या की शादी में। उन्होंने हैशटैग लगाते हुए लिखा है कि वेधा सज्जेया सॉन्ग आउट नाउ! वीडियो में कृति सफ़ेद रंग के लहंगे में दिखाई पड़ रही हैं। वहीं अभिनेता राजकुमार राव ने उनके साथ ट्विनिंग करते हुए सफ़ेद रंग का शेरवानी पहना है। वीडियो में दोनों की सगाई हो रही है और दोनों बेहद खूबसूरत कपल लग रहे हैं।


बता दें कि फ़िल्म ' हम दो हमारे दो ' में कृति सेनन और राजकुमार राव सहित अभिनेता परेश रावल, अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह और अभिनेता अपारशक्ति खुराना अहम भूमिका निभा रहे हैं। वहीं प्राची शाह पंड्या, सदानंद वर्मा और मनु ऋषि चड्ढा का भी रोल है। यह फिल्म एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा है। फिल्म में परेश रावल और रत्ना पाठक शाह नकली पति - पत्नी का किरदार निभाते दिखाई देंगे।

फ़िल्म की कहानी काफी मजेदार है। फ़िल्म में अभिनेता राजकुमार राव अपनी पसंद की लड़की से शादी करने के लिए माता-पिता को गोद लेते दिखेंगे। फ़िल्म का निर्देशन अभिषेक जैन ने किया है। वहीं इस फ़िल्म 'हम दो हमारे दो' को प्रोड्यूस दिनेश विजान कर रहे हैं। 'हम दो हमारे दो' इस साल दिवाली के मौके पर 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।



Shweta

Shweta

Next Story