×

KRK राहुल गाँधी से माफी मांगने की बात कहकर घिरे, मीम्स की हुई बौछार

KRK memes viral: एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं केआरके। इस बार राहुल गांधी पर ट्वीट कर लोगों की नज़रों में आये हैं ।

Ramkrishna Vajpei
Written By Ramkrishna VajpeiPublished By Monika
Published on: 16 March 2022 6:03 AM GMT (Updated on: 16 March 2022 6:06 AM GMT)
KRK - Rahul Gandhi
X

केआरके - राहुल गांधी  (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Krk memes viral : अपनी अजीबों गरीब टीका टिप्पणी से चर्चा में बने रहने वाले एक्टर क्रिटिक केआरके उर्फ कमाल आर खान (Kamal R Khan)एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने पांच राज्यों में कांग्रेस की पराजय को कांग्रेस सरकार द्वारा अपनी फिल्म देशद्रोही को बैन किये जाने से जोड़कर राहुल गांधी को टैग कर ट्वीट किया है। जिसमें वह फरमाते हैं भाई सोचा याद दिला दूं आपकी पार्टी ने मेरी फिल्म देशद्रोही को बैन किया था। माफी मांगो।

16 मार्च को सुबह 9.18 बजे किये गए इस ट्वीट को अब तक 321 लोग लाइक कर चुके हैं 29 रीट्वीट हुए हैं और 11 ने प्रतिक्रिया के साथ ट्वीट किया है।

द ब्राहमण ने लिखा है, मैं MR Gandhi से कहना चाहूंगा कि जब फिर कांग्रेस की govt आए तो इसे माफी नहीं लाठी दी जाए। और इसका भारत का नागरिकता भी रद्द कर देनी चाहिए और अभी में मोदी जी से आग्रह करूंगा की इसे दुबई से उठाकर इसके चाचा के देश pxtan में भेज दिया जाए। इसके लिए में मोदी जी का दिल से आभारी रहूंगा।

विशाल गुप्ता ने लिखा है, भाई हम माफी मांगते हैं तेरे से देशद्रोही 3 मत बना देना

#IStandWithPutinने लिखा है कि पांच राज्यों में हार के बाद वो रेस्पांसबिलिटी नहीं ले रहे है, आपको क्या खाक माफ मांगेंगे।

आशीष कुलहरि लिखते हैं कश्मीर फाइल्स को रिविव करना सचाई देखी नहीं जाती बेटा तेरे से

इंडिजेनियस ने लिखा है ये कांग्रेस के दुर्लभ अच्छे कामों में से एक गिना जाना चाहिए।

रिचे रिच ने लिखा, सर माफी तो आपको मांगनी चाहिए फिल्म बनाने के लिए।

मास्टर आदमी ने लिखा, एक तो अच्छा काम किया राहुल बाबा ने

निट्ज ने लिखा, ये बंदा जो भी नशा करता है उसमें दम है

मोहम्मद अब्दुल्ला फरमाते हैं वो फिल्म नहीं सजा थी।

इसके अलावा तमाम लोगों ने तरह तरह के मीम बनाकर शेयर किये हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story