×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

KRK ने मोदी द्वारा डीजल-पेट्रोल के कीमतों में इज़ाफ़ा करने पर की तारीफ, फिल्म RRR को कहा वाहियात

KRK praises Modi: Kamaal R Khan ने एक ट्वीट करते हुए लिखा,मोदी जी सरकार गैस सिलेंडर, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर 100% सही काम कर रही है।साथ ही बताया फिल्म RRR को बकवास।जानते हैं क्या है पूरा मामला

Shweta Srivastava
Report Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 1 April 2022 5:55 PM IST (Updated on: 1 April 2022 6:01 PM IST)
Narendra Modi
X

Tweet on Modi Government and Film RRR(फोटो संभार -सोशल मीडिया)

KRK praises Modi: आजकल जहाँ सोशल मीडिया ने अपना दबदबा यूँ कायम कर लिया है कि लोग राइट टू स्पीच के कानून का खुल कर इस्तेमाल कर लेते हैं उन्हें न तो कहीं जाने की ज़रूरत है और न ही लम्बी चौड़ी बात करने की। बस उंगलिया घुमाई और अपनी भड़ास निकल दी। अब ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड में भी। जहाँ एक तरफ लोग फिल्म RRR और एस एस राजामौली की तारीफ करते नहीं थक रहे और फिल्म ने 700 करोड़ तक का बिज़नेस भी कर लिया है वहीँ बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान (Kamal R Khan)ने फिल्म को वाहियात बता दिया है।

दरअसल कमाल आर.खान ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "मोदी जी की सरकार गैस सिलेंडर, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर 100% सही काम कर रही है। अगर लोगों के पास #RRR जैसी वाहियात फिल्म देखने के लिए पैसे हैं तो उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए अधिक भुगतान क्यों नहीं करना चाहिए।"साथ ही इससे पहले भी वो फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर मोदी सरकार को घेरते नज़र आये थे,उन्होंने बोला था कि पहली बार कोई राजनीतिक दल किसी फिल्म का सपोर्ट कर रहा है।

इस बार ट्वीट कर कमाल आर.खान ने फिर से सरकार पर और फिल्म RRR पर निशाना साधा है उन्होंने बोला है कि, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार सही काम कर रही है ,दरअसल केआरके ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "मोदी जी की सरकार गैस सिलेंडर, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर 100% सही काम कर रही है। अगर लोगों के पास RRR जैसी वाहियात फिल्म देखने के लिए पैसे हैं तो उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए अधिक भुगतान क्यों नहीं करना चाहिए।"

इतना ही नहीं केआरके के इस ट्वीट पर लोग उनकी खिंचाई भी करते नज़र आ रहे हैं। फिल्म RRR को वाहियात बताने पर एक यूजर ने लिखा, "कल तक आप द कश्मीर फाइल्स की कमाई को गलत बता रहे थे। आज आप कह रहे हो कि लोग आरआरआर जैसी फिल्म देख रहे हैं और वे गैस और अन्य महंगी चीजें खरीद सकते हैं। अंकल जी आप कहना क्या चाहते हैं, जाओ अपनी बकवास अपने मुंह में डालो और सो जाओ।"एक अन्य यूजर ने लिखा,"मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा कि दिक्कत कहां है? फिल्म में या मोदी जी में।" वहीँ कोई लिख रहा है ,"तुम्हारे जैसे लोगों को बॉलीवुड दोबारा नहीं लेगा।" किसी ने लिखा,"एक तरफ आप कह रहे हैं कि फिल्म का कलेक्शन फर्जी है जबकि ये ट्वीट कुछ और ही कहता है। ऐसा लगता है कि आप एक सप्ताह के बाद अपनी समीक्षा भी बदल देंगे।"



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story