TRENDING TAGS :
KRK ने मोदी द्वारा डीजल-पेट्रोल के कीमतों में इज़ाफ़ा करने पर की तारीफ, फिल्म RRR को कहा वाहियात
KRK praises Modi: Kamaal R Khan ने एक ट्वीट करते हुए लिखा,मोदी जी सरकार गैस सिलेंडर, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर 100% सही काम कर रही है।साथ ही बताया फिल्म RRR को बकवास।जानते हैं क्या है पूरा मामला
KRK praises Modi: आजकल जहाँ सोशल मीडिया ने अपना दबदबा यूँ कायम कर लिया है कि लोग राइट टू स्पीच के कानून का खुल कर इस्तेमाल कर लेते हैं उन्हें न तो कहीं जाने की ज़रूरत है और न ही लम्बी चौड़ी बात करने की। बस उंगलिया घुमाई और अपनी भड़ास निकल दी। अब ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड में भी। जहाँ एक तरफ लोग फिल्म RRR और एस एस राजामौली की तारीफ करते नहीं थक रहे और फिल्म ने 700 करोड़ तक का बिज़नेस भी कर लिया है वहीँ बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान (Kamal R Khan)ने फिल्म को वाहियात बता दिया है।
दरअसल कमाल आर.खान ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "मोदी जी की सरकार गैस सिलेंडर, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर 100% सही काम कर रही है। अगर लोगों के पास #RRR जैसी वाहियात फिल्म देखने के लिए पैसे हैं तो उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए अधिक भुगतान क्यों नहीं करना चाहिए।"साथ ही इससे पहले भी वो फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर मोदी सरकार को घेरते नज़र आये थे,उन्होंने बोला था कि पहली बार कोई राजनीतिक दल किसी फिल्म का सपोर्ट कर रहा है।
It is happening first time in the history of India that a particular political party is supporting a particular film so much that they are attacking the house of CM also. Means that political party wants producers to earn more money instead of showing the film to more people.
— KRK (@kamaalrkhan) April 1, 2022
इस बार ट्वीट कर कमाल आर.खान ने फिर से सरकार पर और फिल्म RRR पर निशाना साधा है उन्होंने बोला है कि, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार सही काम कर रही है ,दरअसल केआरके ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "मोदी जी की सरकार गैस सिलेंडर, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर 100% सही काम कर रही है। अगर लोगों के पास RRR जैसी वाहियात फिल्म देखने के लिए पैसे हैं तो उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए अधिक भुगतान क्यों नहीं करना चाहिए।"
Modi ji government is doing 100% correct thing by increasing price of gas cylinder, diesel and petrol. If people are having money to watch a Waahiyat film like #RRR then why should not they pay more to build the nation.
— KRK (@kamaalrkhan) April 1, 2022
इतना ही नहीं केआरके के इस ट्वीट पर लोग उनकी खिंचाई भी करते नज़र आ रहे हैं। फिल्म RRR को वाहियात बताने पर एक यूजर ने लिखा, "कल तक आप द कश्मीर फाइल्स की कमाई को गलत बता रहे थे। आज आप कह रहे हो कि लोग आरआरआर जैसी फिल्म देख रहे हैं और वे गैस और अन्य महंगी चीजें खरीद सकते हैं। अंकल जी आप कहना क्या चाहते हैं, जाओ अपनी बकवास अपने मुंह में डालो और सो जाओ।"एक अन्य यूजर ने लिखा,"मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा कि दिक्कत कहां है? फिल्म में या मोदी जी में।" वहीँ कोई लिख रहा है ,"तुम्हारे जैसे लोगों को बॉलीवुड दोबारा नहीं लेगा।" किसी ने लिखा,"एक तरफ आप कह रहे हैं कि फिल्म का कलेक्शन फर्जी है जबकि ये ट्वीट कुछ और ही कहता है। ऐसा लगता है कि आप एक सप्ताह के बाद अपनी समीक्षा भी बदल देंगे।"