×

Krrish 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर फिल्म पर आया बड़ा अपडेट

Krrish 4 Release Date : ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड सुपरहीरो मूवी कृष 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आई बुरी खबर

Shikha Tiwari
Published on: 15 March 2025 4:06 PM IST
Krrish 4 Release Date
X

Hrithik Roshan Krrish 4 Pushed 2026 Update (Image Credit- Social Media)

Krrish 4 Update: भारत के पहले सुपरहीरो पर आधारित फिल्म कृष 4 (Krrish 4) जिसका दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। Hrithik Roshan की सुपरहीरो फिल्म को पिछले कुछ सालों में कई बार देरी का सामना करना पड़ा है। तो वहीं एक बार फिर से Krrish 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर आई है।

कृष 4 से डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया किनारा (Siddharth Anand Steps Away From Krrish 4 Movie)-

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार Krrish 4 बजट की कमी के चलते प्रोजेक्ट को फिर से स्थगित किया जा रहा है। Krrish 4 के लिए लगभग 700 करोड़ रूपए का बजट चाहिए। लेकिन कोई भी स्टूडियो इतनी बड़ी रकम निवेश करने और इतना बड़ा जोखिम लेने को तैयार नहीं है। Hrithik Roshan ने स्टूडियो सुरक्षित करने का काम अपने दोस्त सिद्धार्थ आनंद को सौपा था, जो इस फिल्म का निर्माण भी कर रहे थे।

प्रमुख भारतीय स्टूडियो इतने बड़े बजट वाली फिल्म बनाने में हिचकिचा रहे हैं, खास तौर पर मार्वल के पीक के बाद सुपरहीरों फिल्मों की गिरावट के बाद स्टूजियो इस बजट में Krrish 4 को लेकर आश्वस्त नहीं थे क्योंकि Krrish 3 Movie को सिनेमाघरों में आए एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है।

वित्तीय समस्याओं के कारण सिद्धार्थ आनंद और उनके प्रोडक्शन हाउस मार्फ्लिक्स ने अब इस परियोजना से हाथ खींच लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन और राकेश रोशन ने एक बंद कमरे में बैठक की और फिल्म के लिए उपर्युक्त सौदे को अंतिम रूप देने के लिए व्यक्तिगत रूप से भारत भर के स्टूडियों से संपर्क करने का फैसला किया है। Krrish 4 का निर्माण अब एक प्रमुख स्टूडियो के सहयोग से फिल्मक्राफ्ट के तहत किया जाएगा, जबकि मार्फ्लिक्स अपना ध्यान अन्य परियोजानाओं पर केंद्रित कर रहा है।

करण मल्होत्रा जिन्हें मूल रूप से निर्देशक के रूप में लाया गया था। अब इसमें शामिल नहीं हैं। अंदरूनी सूत्र ने बताया, चूंकि सिद्धार्थ आनंद ने कदम पीछे खींच लिया है इसलिए करण मल्होत्रा भी इस प्रोजेक्ट से अलग हो जाएंगे। अब फिल्म को प्रोडक्शन में लाने से पहले बजट को संशोधित करने के लिए एक नई टीम आएगी।

निर्माताओं का मानना है कि एक War 2 Movie रिलीज हो जाए और मजबूत बॉक्स ऑफिस नंबर दे तो इससे Krrish 4 की स्थिति सुधारने में मद्द मिल सकती है।

कृष 4 को 2026 के लिए टाल दिया गया है (Krrish 4 Pushed To 2026)-

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म (Krrish 4) 2025 की दूसरी छमाही में फ्लोर पर आने की उम्मीद में थी। लेकिन वित्तीय चिंताओं और एक नई टीम की आवश्यकता के कारण अब इसे 2026 तक विलंबित होने की संभावना है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story