TRENDING TAGS :
Krrish 4 Update: कंफर्म कृष 4 बनाने जा रहे हैं राकेश रोशन जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
Krrish 4 Release Date: कृष 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आई बड़ी खबर फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने दी फिल्म पर बड़ी अपडेट
Krrish 4 Update
Krrish 4 Update: कृष 3 जोकि आज से 11 साल पहले यानि 2013 में रिलीज हुई थी। जिसके बाद से दर्शकों को इसके चौथें पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। जिसके बारे में कई दिनों से खबरें आ रही है कि कृष 4 (Krrish 4 Movie) आने वाली है। तो वहीं अब जाकर इसको लेकर कंफर्मेशन खुद फिल्म के डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में दिया है। चलिए जानते हैं क्या कहा राकेश रोशन ने Krrish 4 के बारे में
कृष 4 पर राकेश रोशन ने दिया अपडेट (Rakesh Roshan Gives Update On Krrish 4 Movie)-
राकेश रोशन जोकि Krrish Movie के डायरेक्टर हैं। उन्होंने हालहि में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन को थिएटर में फिर से रिलीज किया है। जिसको दर्शकों का अच्छा-खासा प्यार मिला है। इसी सिलसिले में राकेश रोशन ने मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने मोस्ट अवेटेड फिल्म Krrish 4 को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। जब राकेश रोशन से पूछा गया कि क्या वो जल्द ही कोई फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं इसके जवाब में राकेश रोशन ने कहा- मुझे नहीं लगता कि मैं आगे कोई निर्देशन करूंगा। लेकिन मैं निश्चित रूप से बहुत जल्द ही कृष 4 (Krrish 4 Movie) को अनाउंस करने वाला हूँ।
रिपोर्ट्स कि मानें तो Krrish 4 को पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं। अब देखने लायक होगा कि इस बार राकेश रोशन, ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी क्या नया लेकर दर्शकों के लिए आने वाली है।
कृष 4 कब रिलीज होगी (Krrish 4 Release Date)-
कृष की सीरीज की शुरूआत कोई मिल गया से हुई थी। 2003 में इसका फर्स्ट पार्ट रिलीज हुआ था। जिसके बाद Krrish 2 रिलीज हुई जोकि 2006 में फिर इसके बाद फिल्म का तीसरा पार्ट 2013 में आया था। अब जाकर Krrish 4 बनने जा रही है। Krrish 4 की शूटिंग जल्द ही राकेश रोशन शुरू करने वाले हैं लेकिन यह फिल्म कब तक रिलीज होगी इसके बारे में उन्होंने किसी प्रकार का अपडेट अभी नहीं दिया है।