×

Kulbhushan Kharbanda Wiki: मिर्जापुर के 'बाबू जी' हुए 78 साल के, फिल्मों से मिली पहचान तो वेब सीरीज से कमाया नाम

Kulbhushan Kharbanda Wiki: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) अपना 78वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं।

Shweta
Written By Shweta
Published on: 20 Oct 2021 8:30 PM IST (Updated on: 20 Oct 2021 8:56 PM IST)
Kulbhushan Kharbanda
X

कुलभूषण खरबंदा  (फोटोः सोशल मीडिया)

Kulbhushan Kharbanda Wiki: भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) अपना 78वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। आज हम आपको उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास फिल्मों के बारें में बताएंगे। कुलभूषण खरबंदा का जन्म (Kulbhushan Kharbanda janm) हसन अब्दाल में हुआ जो अब पाकिस्तान में आता है। भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद यह जगह पाकिस्तान में आ गया। लेकिन कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda Biography) के परिवार ने भारत को अपना देश माना और वह लोग यहां आ गए। कुलभूषण को बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था।


पढ़ाई के दौरान वह किसी भी कविता व कहानी को जोर-जोर से बोलकर पढ़ा करते थे। यहीं से उनके जेहन में धीरे-धीरे एक्टिंग का खुमार चढ़ने लगा और उन्होंने आगे की पढ़ाई (Kulbhushan Kharbanda Education) दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से की। जहां उनके साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन भी पढ़ा करते थे। पढ़ाई के दौरान कुलभूषण ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक थिएटर बनाया जिसका नाम अभियान रखा। यह थिएटर दिल्ली के यात्रिक में शामिल हो गया। इस थिएटर में कुलभूषण खरबंदा ने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी को दीवाना बना दिया और वे अपने थिएटर के पहले ऐसे छात्र थे, जिन्हें एक्टिग के लिए पैसे दिए जाते थे। कुलभूषण यहीं नहीं रुके। वह अपने एक्टिंग को निखारने के लिए कोलकाता पहुंच गए और यहां पर एक गैसी फैक्ट्री में काम करने के साथ ही पदाटिक थिएटर में काम करने लगे। यहीं से इनका सफर शुरू हो गया।

कुलभूषण की फैमिली (kulbhushan kharbanda ki family)


मिर्जापुर के बाबूजी उर्फ कुलभूषण खरबंदा की पर्सनल लाइफ (kulbhushan kharbanda ki family) बहुत ही सादगी भरी है। उन्होंने प्रतापगढ़ की रहने वाली महेश्वरी देवी (Kulbhushan Kharbanda wife Maheshwari Devi) से शादी की। इनकी पत्नी महेश्वरी प्रतापगढ़ के महाराजा राम सिंह की दूसरी बेटी हैं। बताया जाता है कि महेश्वरी देवी की पहले शादी कोट के महाराजा से हुई थी।

कुलभूषण के बच्चे (Kulbhushan Kharbanda ke bacche)


अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बनाने वाले कुलभूषण खरबंदा को सभी जानते होगें लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कुलभूषण की सिर्फ (Kulbhushan Kharbanda ke bacche) एक बेटी है जिसका नाम श्रुति खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda daughter Shruti Kharbanda)। श्रुति खरबंदा लाइमलाइट से कोसों दूर रहती है। एक एक्टर की बेटी होने के बावजूद भी बहुत ही कम लोग उन्हें जानते हैं।

कुलभूषण खरबंदा की फिल्में (Kulbhushan Kharbanda ki film)


आज के दौर में कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda ki film) जैसा कोई दूसरा एक्टर नहीं हैं। यह इकलौते अभिनेता हैं जो अपने विलेन रोल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सभी तरह की फिल्मों की लेकिन इनको पहचान मिली फिल्म शान (kulbhushan kharbanda ki film shaan) से। इस फिल्म में उन्होंने शाकाल का किरदार निभाया था। शाकाल बन कर कुलभूषण ने यह साबित कर दिया कि उनको टक्कर देने वाला कोई नहीं।

कुलभूषण खरबंदा की पहली फिल्म (kulbhushan kharbanda ki pahli film)


वहीं कुलभूषण खरबंदा की पहली निशांत ( kulbhushan kharbanda ki pahli film nishant) थी। इस फिल्म में वह छोटे से रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह स्मिता पाटिल मुख्य रोल में थे।

कुलभूषण की फिल्म "लगान" (kulbhushan kharbanda ki film lagaan)


अभिनेता कुलभूषण अपने अभिनय से सभी फिल्मों में जान डाल दिया करते हैं। साल 2001 में आई फिल्म 'लगान' (kulbhushan kharbanda ki film lagaan) में उन्होंने साबित कर दिया। इस फिल्म में आमिर खान भले ही मुख्य रोल में नजर आए थे लेकिन कुलभूषण ने अपने रोल से सभी को अपनी ओर खींच लिया। इस फिल्म में उन्होंने राजा का किरदार निभाया। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

फिल्म वारिस (kulbhushan kharbanda ki film waris)


साल 1988 में आई फिल्म वारिस (kulbhushan kharbanda ki film waris) के सभी गाने आज भी सुपरहिट है। इस फिल्म में राज बब्बर, अमृता सिंह और स्मिता पाटिल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं दूसरी ओर अमरीश पुरी विलेन के रोल में नजर आए थे जबकि कुलभूषण खरबंदा गांव के मुखिया के रोल में नजर आए थे। यह फिल्म उन दिनों की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही।

कुलभूषण का टीवी सीरियल्स का सफर (kulbhushan kharbanda ki serial)


बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ कुलभूषण खरबंदा ने छोटे पर्दे (kulbhushan kharbanda ne tv serial) पर भी काम किया है। उन्होंने सीरियल 'शन्नो की शादी' और 'माही वे' जैसे प्रसिद्ध टीवी सीरियल्स में काम किया है।

इन वेब सीरीज में कुलभूषण कर चुके हैं काम (kulbhushan kharbanda web series)

वेब सीरीज 'कमाठीपुरा'


कुलभूषण खरबंदा कई वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। उन्होंने 'कमाठीपुरा' में (kulbhushan kharbanda web series Kamathipura) बाप का रोल प्ले किया था।

वेब सीरीज मिर्जापुर (kulbhushan kharbanda web series mirzapur)



वेब सीरीज मिर्जापुर ( kulbhushan kharbanda web series mirzapur) आखिर किसको याद नहीं होगा। इस वेब सीरीज में कुलभूषण ने अखंडानंद त्रिपाठी के पिता का रोल प्ले किया था। इस वेब सीरीज से उन्हें नई पहचान मिली। कुलभूषण को लोग बाबू जी के नाम से जानते हैं।

अभिनेता कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) date of birth - 21 October 1944

अभिनेता कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) sex or gender - male

अभिनेता कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) place of birth - Hasan Abdal

अभिनेता कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) child - Kriti Kharbanda

अभिनेता कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) occupation - stage actor, film actor, television actor

अभिनेता कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) education - Aligarh Muslim University , University of Delhi , Kirori Mal College

kulbhushan kharbanda daughter , kulbhushan kharbanda movies , kulbhushan kharbanda family , kulbhushan kharbanda son , kulbhushan kharbanda daughter age , kriti kharbanda father , kulbhushan kharbanda movies and tv shows ,



Shweta

Shweta

Next Story