×

Kulhad Pizza Couple Viral Video: कुल्हड़ पिज्जा कपल का नया वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स ने किया ट्रोल

Kulhad Pizza Couple Video Viral: कुल्हड़ पिज्जा कपल जिनका कभी आपत्तिजनक वीडियो हुआ था लीक, उस कंट्रोवर्सी के बाद उन्होंने शेयर किया दूसरा वीडियो

Shikha Tiwari
Published on: 17 Sept 2024 5:57 PM IST (Updated on: 28 Sept 2024 12:16 PM IST)
Kulhad Pizza Couple MMS Video Viral
X

Kulhad Pizza Couple New Video Viral On Social Media

Kulhad Pizza Couple Viral Video: जालंधर के कुल्हा कपल पिज्जा कपल एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। पंजाब के मशहूर 'कुल्हड़ पिज्जा' के मालिक सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर (Kulhad Pizza Couple Video Viral) ने पिछले साल लीक हुए वीडियो जिसने उनकी जिंदगी को हिलाकर रख दिया था। जिसके बाद उनको कई सारे विवादों का सामना करना पड़ा था। अब उसके बाद उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से एक बार फिर से Kulhad Pizza Couple को सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला

कुल्हड़ पिजा कपल का एक नया वीडियो आया सामने (Kulhad Pizza Couple New Video Viral On Social Media)-


जालंधर के इस जोड़े ने 2022 में तब प्रसिद्धि पाई जब उनके पिज्जा बेचने के हुनर ​​को दिखाने वाला एक वीडियो वायरल(Kulhad Pizza Video Viral) हुआ था। जिसके बाद वो काफी पॉपुलर हो गए थे। लेकिन उनकी पॉपुलर्टी उनके लिए एक मुसीबत बनकर सामने आई थी। बता दे कि Kulhad Pizza Couple के पहले बेटे के जन्म के बाद उनका एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक (Kulhad Pizza Couple MMS Leak) हो गया था। जिसके बाद इन दोनों को काफी ज्यादा ट्रोल का सामना (Kulhad Pizza Couple Controversy) करना पड़ा था। कुछ लोगों ने तो यहाँ तक कहा था कि उन्होंने ये वीडियो जानबूझकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ताकि उनको प्रसिद्धी मिले। लेकिन बाद में इन दोनों ने इन आरोपों का खंडन किया था। अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो ऐसा क्यों करेंगे, जब वो पहले ही फेमस हो चुके थे।

अब जाकर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने अपने सोशल मीडिया (Kulhad Pizza Couple Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है। लेकिन इस बार उनका ये वीडियो उनके बेटे(Kulhad Pizza Son) के जन्म के बाद उसके फेस रिविल करने का है। Kulhad Pizza Couple ने अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर उसका चेहरा पहली बार सबके सामने दिखाया है। सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर लंगर भी लगवाया था। लेकिन इनके इस वीडियो पर भी उनके लीक हुए वीडियो को लेकर यूजर्स ने ट्रोल करना नहीं छोड़ा है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story