×

Kumkum Bhagya होने वाला है बंद इस दिन टीवी पर प्रसारित होगा शो का आखिरी एपिसोड

Kumkum Bhagya Go Off Air: जीटीवी पर लंबे समय से चले आ रहे शो कुमकुम भाग्य का जल्द हो जाएगा समापन

Shikha Tiwari
Published on: 21 March 2025 4:42 PM IST
Kumkum Bhagya होने वाला है बंद इस दिन टीवी पर प्रसारित होगा शो का आखिरी एपिसोड
X

Kumkum Bhagya Update: जीटीवी पर काफी लंबे समय से प्रसारित हो रहे टीवी सीरियल Kumkum Bhagya जिसकी शुरूआत प्रज्ञा और अभी की लव-स्टोरी से हुई थी। जिसमें सालों साल कई सारे किरदार बदले लेकिन शो की टीआरपी दिन-प्रतिदिन गिरती रही। हालहि में Kumkum Bhagya में लीप ईयर आया था। जिसमें नए जनरेशन की कहानी को प्रस्तुत किया गया था। ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम प्रणाली राठौड़ और अक्षय बिंद्रा लीड रोल में नजर आए थे। शो की कहानी को शुरूआत दोस्ती से प्यार में बदलते हुए रिश्ते पर दिखाया गया। लेकिन Kumkum Bhagya के लोकप्रियता में लगातार गिरावट बनी रहने के कारण इस शो को काफी संघर्षो से गुजरना पड़ रहा है। इसके स्पिन ऑफ कुंडली भाग्य के बंद होने के बाद, यह अनुमान लगाया जा रहा था कि Kumkum Bhagya भी बंद होने वाला है। इसपर अब जाकर अपडेट आया है।

क्या बंद हो जाएगा कुमकुम भाग्य (Is Kumkum Bhagya Go Off Air)-

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चल रहे ड्रामे के बीच, शो के निर्माताओं ने दर्शकों के लिए शो को फिर से जीवंत करने के लिए कहानी को नया रूप देने का फैसला लिया है। उसी के परिणामस्वरूप शो में नई पीढी का आगमन हुआ। जिसके बाद अबरार काजी और राची शर्मा की जलह ले ली प्रणाली राठौड़ और अक्षय बिंद्रा ने जिसके बार ऐसा लगा कि निर्माताओं ने सबकुछ और खराब कर दिया। लीप के बाद Kumkum Bhagya की टीआरपी उठने की जगह और गिरने लगी।

इन सबके बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रणाली और अक्षय बिंद्रा का शो Kumkum Bhagya मई 2025 तक बंद हो जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार शो का अंतिम एपिसोड मई के महीने में रिलीज किया जाएगा। हालाँकि इस पर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। लेकिन शो बंद हो जाता है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। क्योंकि यह पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story