TRENDING TAGS :
Kumkum Bhagya की बदल जाएगी पूरी कास्ट, लीप के बाद नजर आएंगे ये स्टार्स
Kumkum Bhagya Cast: जीटीवी के प्रसिद्ध टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में एक बार फिर से दर्शकों को देखने को मिलने वाला है लीप, नजर आएंगे लीड में ये स्टार्स
Kumkum Bhagya New Cast (Image Credit- Social Media)
Kumkum Bhagya Cast: एकता कपूर का टीवी सीरियल कुमुकम भाग्य जब शुरू हुआ था। उस समय से अबतक जीटीवी पर राज कर रहा है। एकता कपूर ने इस टीवी सीरियल की शुरूआत 2014 में की थी। उस समय एकता कपूर ने नहीं सोचा होगा कि उनके इस टीवी सीरियल के आने वाले समय में इतने सारे सीजन दर्शकों के सामने वो लेकर आएंगी। कुमकुम भाग्य जोकि 2014 में शुरू हुआ था। उस समय से Kumkum Bhagya टीवी सीरियल में बहुत से जनरेशन गैप दर्शकों को देखने को मिला है। कुमकुम भाग्य 2.0 में एक बार फिर से दर्शकों को जनरेशन गैप देखने को मिलने वाली है। जिसमें टीवी जगत के नए एक्टर और एक्ट्रेस की एंट्री होगी।
कुमकुम भाग्य में लीप के बाद बदल जाएगी पूरी कास्ट (Kumkum Bhagya New Cast)-
गॉसिप टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार कुमकुम भाग्य में प्रणाली राठौड़ (Paranli Rathod) के साथ धीरज धूपर नहीं बल्कि अक्षय देव बिन्द्रा नजर आ सकते हैं। दरअसल मेकर्स ने पहले धीरज धूपर को शे ऑफर किया था हालांकि कुछ कारणवश उनकी जगह कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya 2.0) के मेकर्स ने फ्रेश जोड़ी को टीवी पर दिखाना सही समझा, इसलिए अब दर्शकों को कुमकुम भाग्य में नई जोड़ी देखने को मिलने वाली है। इससे पहले ये कंफर्म हो गया था कि कुमकुम भाग्य में लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा की जोड़ी एक बार फिर से देखने को मिलने वाली है।
प्रणाली राठौड़ तो लीड रोल में नजर आएंगी। लेकिन उनके अपोजिट लीड रोल में हर्षद चोपड़ा की जगह अक्षय देव बिंद्रा नजर आएंगे। बता दें अक्षय बिन्द्रा को फाइनल करने से पहले मेकर्स ने कुशल टंडन के घर का दरवाजा खटखटाया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रणाली राठोड़ और अक्षय बिद्रां की जोड़ी फैंस को पसंद आएगी या नहीं है। इससे पहले अक्षय फोर मोर शॉट्स प्लीज, जी करदा, डिकूपल्ड जैसी अन्य वेब-सीरीज में नजर आ चुके हैं। अक्षय बिंद्रा ने नागिन एक नए रंग टीवी सीरियल में भी काम किया है। टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठोड़ आखरी बार सीरियल दुर्गा में नजर आई थी। हालांकि वो शो ज्यादा लंबे समय तक चल नहीं पाया और कुछ ही महीनों में ऑफ एयर हो गया।