Kumkum Bhagya की बदलने वाली है पूरी कास्ट होने वाली है इन नए चेहरों की एंट्री

Kumkum Bhagya New Cast: कुमकुम भाग्य टीवी सीरियल में शुरू होने वाली है चौथे जनरेशन की कहानी, लीड रोल में नजर आएंगे टीवी के ये फेमस स्टार्स

Shikha Tiwari
Published on: 15 Feb 2025 5:02 PM IST
Kumkum Bhagya New Cast
X

Kumkum Bhagya New Cast Update (Image Credit-Social Media) 

Kumkum Bhagya Leap: जीटीवी पर 2014 से लगातार राज कर रहा शो कुमकुम भाग्य आज भी दर्शकों का मनोरंजन करता है। इस टीवी सीरियल को दर्शक उतने ही चाव के साथ आज भी देखते हैं जितना वो तब देखते थे जब इस टीवी सीरियल की शुरूआत हुई थी। कुमकुम भाग्य में कई बार लीप आ चुका है। और नए जनरेशन की कहानी को दर्शाया जा चुका है। जिसे दर्शकों ने उतना ही पसंद किया है, जितना पहले जनरेशन की कहानी को पसंद किया था। अब एक बार फिर से कुमकुम भाग्य में जनरेशन गैप आने वाला है। तो वहीं इस बार नए कास्ट के रूप में कुमकुम भाग्य में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं।

कुमकुम भाग्य की नई कास्ट (Kumkum Bhagya New Cast Update)-

2023 में कुमकुम भाग्य ने तीसरी पीढ़ी में एक महत्वपूर्ण छलांग लगाई, जिसमें लीड रोल में अबरार काजी को राजवंश और राची शर्मा को पूर्वी के रूप में दर्शाया गया। उनकी एंट्री ने सीरीज में एक नया अध्याय शुरू किया, जिसमें नए संघर्ष और रिश्ते सामने आए। जबकि शो ने लगातार दर्शकों की संख्या बनाए रखी। तीसरी पीढ़ी की कहानी पिछले दो सालों से देख रही है। तो वहीं अब कुमकुम भाग्य में चौथे जनरेशन की कहानी को दर्शाया जाएगा। जिसमें लीड रोल में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल की प्रसिद्ध एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी। तो वहीं पहले मेल लीड रोल के लिए धीरज धूपर को चुना गया था। लेकिन अब उनकी जगह यह रोल अक्षय बिंद्रा को दिया गया है। यह नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी लंबे समय से चल रहे शो में

एक नया आयाम लाने के लिए तैयार है। क्योंकि प्रणाली और अक्षय ने पहले कभी एक साथ काम नहीं किया है। हालांकि निर्मतााओं ने अभी इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है। तो वहीं कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रणाली राठौड़ ने कुमकुम भाग्य की शूटिंग जल्द ही शुरू कर सकती हैं। तो वहीं कुमकुम भाग्य में निगेटिव रोल के लिए आर्ची सचदेवा को अप्रोच किया गया है। प्रणाली राठौड़ प्रार्थना का किरदार प्ले करेंगी। तो वहीं अक्षय बिंद्रा रौनक का किरदार प्ले करेंगे।

कुछ महीने पहले ऐसी खबरें आई थी कि कुमकुम भाग्य बंद होने वाला है। लेकिन ये अफवाहें ही थी। क्योंकि मेकर्स कुमकुम भाग्य की चौथी जनरेस के लिए लीप की तैयारी कर रहे हैं। जिससे कहानी में एक नया रोमांच आएगा तो वहीं शो की घट रही टीआरपी बढ़ेगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story