×

Kumkum Bhagya टीवी सीरियल की बदल जाएगी पूरी कहानी आर.वी ने बताया आने वाले एपिसोड में क्या होगा

Kumkum Bhagya Leap: जीटीवी का प्रसिद्ध टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में आने वाला है, लीप शो के बंद होने की खबरों पर आर,वी ने बताया क्या होगा आने वाले एपिसोड में

Shikha Tiwari
Published on: 1 Feb 2025 9:38 AM IST (Updated on: 1 Feb 2025 9:39 AM IST)
Kumkum Bhagya Today Episode
X

Kumkum Bhagya Leap (Image Credit-Social Media)

Kumkum Bhagya Twist: कुमकुम भाग्य टीवी सीरियल जिसमें शो की शुरूआत शब्बीर आहलूवालिया और श्रीति झा के साथ हुई थी। इनकी कहानी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। तो वहीं इसके बाद शो को मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल को नए लीड के रूप में लिया गया। अबरार और राची को तीसरी पीढ़ी के मुख्य चेहरे के रूप में लिया गया है। तो वहीं कुच समय से ऐसी खबरें आ रही हैं, कि कुमकुम भाग्य को अबरार और राची छोड़ने वाला है। अब जाकर अबरार ने बताई सच्चाई

कुमकुम भाग्य में आएगा लीप बताया अबरार ने ( Kumkum Bhagya Leap)-

अबरार काजी और राची शर्मा अभिनीत जी टीवी का शो कुमकुम भाग्य पिछले कुछ समय से चर्चा में है। शो के बंद होने की अफवाहें पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर चल रही हैं, हालाँकि शो के मुख्य किरदार अबरार काजी ने पहले ही इन अफवाहों को खारिज कर दिया था और कहा था कि शो जल्द ही बंद नहीं होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शो में लीप आने की सूचना दी थी। जिसके बाद शो के मुख्य किरदार अबरार काजी इसे बंद कर देंगे। हमने पहले अबरार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका, हालाँकि अब हम अंततः अभिनेता से इस खबर के बारे में बात करने में सक्षम हैं और उन्होंने कहानी की आंशिक रूप से पुष्टि की है।

अबरार ने शो में एक और लीप आने की पुष्टि करते हुए कहा," लीप की संभावना पर चर्चा की जा रही है। हालांकि अभिनेता ने कुमकुम भाग्य से बाहर निकलने की अफवाहों का खंडन किया और कहा- नहीं, मैं शो नहीं छोड़ रहा हूँ, ऐसा कुछ नहीं है। तो वहीं राची शर्मा ने भी इंडिया फोरम से संपर्क किया था और अभिनेत्री ने हमें बताया कि वह शो में लीप लेने के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानती हैं या वह नई लीप के बाद इसे छोड़ने का फैसला कर रही हैं। यह शो पिछले कापी समय से बंद होने की चर्चा में है।


कुमकुम भाग्य में जहाँ अरमान को पूर्वी समझकर पेंटर उसे चाकू मार देता है। खुशी शोर सुनती है और वॉशरूम की ओर भागती है, जहाँ वह अरमान को घायल अवस्था में पाती है। वह उसे उठने में मद्द करती है और उसे वहाँ से लेकर जाती तो वहीं मोनिशा छुपकर ये सब देखती है। तो वहीं आर,वी और पूर्वी एक-दूसरे से बात करते हैं।

वो आर,वी को बताती है कि जब खुशी एक मीडिया कंपनी में काम करती थी। तो उसे लिखने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। पूर्वी लिखती थी। यह सुनकर आर,वी हैरान हो जाता है। फिर वो पूर्वी को बताता है कि वो हमेशा से उससे प्यार करता था। इसके अलावा पूर्वी अपना अधूरा काम आर,वी से शेयर करती है। और उन्हें बेनकाब करने का अपना दृढ़ संकल्प व्यक्त करती है। वह इस मिशन में आर,वी का समर्थन मांगती है। वो पूर्वी का साथ देने को स्वीकार कर लेता है। पूर्वी पुलिस स्टेशन जसबीर से मिलने आती है। जो उसे संबंध तोड़ने के लिए न कहने की बात कहता है। पूर्वी का एकमात्र संबंध आर,वी से है। यह सुनकर वह हैरान हो जाती है। कि ये ऐसा क्यो कह रहा है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story