×

Kumkum Bhagya टीवी सीरियल की बदल जाएगी पूरी कहानी प्रार्थना और रौनक की दोस्ती क्या नया मोड़ लेगी

Kumkum Bhagya Leap: कुमकुम भाग्य में चौथी जनरेशन की नई कहानी शुरू होने वाली है प्रार्थना और रौनक की दिखाई जाएगी प्रेम कहानी

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 18 Feb 2025 11:41 AM IST
Kumkum Bhagya टीवी सीरियल की बदल जाएगी पूरी कहानी प्रार्थना और रौनक की दोस्ती क्या नया मोड़ लेगी
X

Kumkum Bhagya Leap: जीटीवी के फेमस टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की चौथी जनरेशन की कहानी इस समय टीवी पर दिखाई जाएगी। इससे पहले पूर्वी और आरवी की कहानी को दिखाया गया था। तो वहीं अब पूर्वी और आरवी की बेटी प्रार्थना की कहानी दिखाई जाएगी। इस बार कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) की कहानी में काफी बदलाव कर दिया गया है। निर्माताओं ने बहुत जल्दी ही जनरेशन गैप लाया गया है। तो वहीं कुमकुम भाग्य का एक नया प्रोमों जारी किया गया है।

कुमकुम भाग्य में देखने को मिलेगी प्रार्थना और रौनक की कहानी (Kumkum Bhagya Upcoming Twist)-

कुमकुम भाग्य में अब प्रार्थना और रौनक की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाया जाएगा। प्रार्थना का किरदार ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस प्रणाली रौठोड़ निभाएंगी। तो वहीं रौनक का किरदार अक्षय बिंद्रा निभाएंगे। कुमकुम भाग्य के नए प्रोमों वीडियो में प्रणाली राठौड़ प्रार्थना और अक्षय बिंद्रा रौनक के किरदार में दिखाई दिए। दोनों अलग-अलग दुनिया से नाता रखते हैं। जहाँ अक्षय बिंद्रा एक अमीर परिवार का लड़का है तो वहीं प्रणाली राठौड़ मिडल क्लास फैमिली से नाता रखती हैं। दोनों एक-दूजे से काफी ज्यादा अलग हैं लेकिन दोनों ही एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। कुमकुम भाग्य के प्रोमो वीडियो में रौनक अपनी बेस्ट फ्रेंड प्रार्थना की हर छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखता दिखाई दिया। तो वहीं अब आगे इनकी दोस्ती प्यार में बदलेगी की नहीं ये देखने लायक होगा।

कुमकुम भाग्य का प्रोमो वीडियो देख कहा जा सकता है कि इस बार प्यार के सफर की शुरूआत दोस्ती से होने वाली है। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से किसे पहले प्यार होता है। बता दें कि शो में प्रणाली राठौड़ को देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। सीरियल में आरची सचदेवा भी नजर आएंगी। तो वहीं उनका किरदार नेगेटिव होने वाला है। उनके अलावा गुरदीप पुंज और पीरामल भट्टाचार्य जैसे सितारे भी नजर आएंगे।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story