×

'माइ येलो टेबल' के तीसरे सीजन को होस्ट करेंगे कुणाल कपूर, जानिए क्या बोले?

By
Published on: 13 Sept 2017 11:27 AM IST
माइ येलो टेबल के तीसरे सीजन को होस्ट करेंगे कुणाल कपूर, जानिए क्या बोले?
X

मुंबई: शेफ कुणाल कपूर टीवी शो 'माइ येलो टेबल' के तीसरे सीजन की मेजबानी करेंगे।

तानिया सचदेव (शतरंज खिलाड़ी), दीपा मलिक (एथलीट पैराओलंपिक रजत पदक विजेता), अमीष त्रिपाठी (लेखक), सुनीत वर्मा (फैशन डिजाइनर) और मोहित शर्मा (क्रिकेटर) जैसी कई हस्तियां एनडीटीवी गुड टाइम्स के इस शो में अतिथि के रूप में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: म्यांमार के अल्पसंख्यकों के समर्थन में सडकों पर उतरे भारतीय मुसलमान

कुणाल मनोरंजन के साथ ही अतिथियों के लिए पसंदीदा डिश भी तैयार करेंगे।

यह भी पढ़ें: TEASER: जारी हुआ कुणाल कपूर की फिल्म ‘वीरम’ का फर्स्ट लुक, योद्धा के रोल में दिखे

कपूर ने कहा, "तीसरे सीजन में भारत के पसंदीदा व्यंजन होंगे, क्योंकि इसमें प्रामाणिक सामग्री और खाना पकाने के तरीकों के साथ क्लासिक और प्रतिष्ठित व्यंजन हैं। दिल्ली से महाराष्ट्र तक बिहार से गोवा तक मुगल से हैदराबादी, केरल से गुजरात, राजस्थान से लखनऊ तक भारत के स्ट्रीट फूड। यह सत्र आपकी थाली के लिए आनंदायक होगा।"

'माइ येलो टेबल' का तीसरा सत्र सितंबर के आखिरी सप्ताह में प्रसारित होगा।

-आईएएनएस



Next Story