×

लखनऊ में शूटिंग के दौरान पब्लिक ने बरसाए पत्थर, कुणाल खेमू घायल

shalini
Published on: 12 Jun 2016 4:33 PM IST
लखनऊ में शूटिंग के दौरान पब्लिक ने बरसाए पत्थर, कुणाल खेमू घायल
X

[nextpage title="next" ]

kunal khemu कुणाल खेमू- फाइल फोटो

लखनऊ: सैफ अली खान के जीजा और सोहा अली खान के हसबैंड कुणाल खेमू शनिवार को लखनऊ में शूटिंग के लिए पहुंचे कुणाल यहां अपने अपकमिंग एल्बम 'सांवरे' की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। लेकिन अचानक कुणाल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा बताया जा रहा है कि हालात इतने खराब हो गए कि भीड़ ने पथराव तक कर दिया और खेमू को चोट लगी उनके हाथ में काफी चोट आई है।

आगे की स्लाइड्स में जानिए पूरा मामला

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kunal khemu वर्तिका सिंह और कुणाल खेमू

जानिए क्या है पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार जिस वक्त यह वाकया हुआ, वहां कुणाल खेमू के साथ उनकी को-एक्ट्रेस वर्तिका सिंह भी मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को इमामबाड़े के बाहर नौबतखाने में इस तरह की शूटिंग करने को लेकर एतराज था। उन्होंने धार्मिक भावनाएं आहत होने को लेकर विरोध किया और हंगामा बढ़ता ही चला गया।

आगे की स्लाइड्स में जानिए कैसे हुई घटना

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

वर्तिका सिंह और कुणाल खेमू वर्तिका सिंह और कुणाल खेमू

हो रही है सांवरे की शूटिंग

इस गाने में पाकिस्‍तानी सिंगर राहत फतेह अली खान अपनी आवाज दे रहे हैं। शूटिंग की रिकॉर्डिंग के लिए वह भी लखनऊ में ही मौजूद हैं। लखनऊ स्थित बड़े इमामबाड़े के बाहर वीडियो सॉन्‍ग 'सांवरे' को फिल्‍माया जा रहा था, जिसमें कुणाल के साथ मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल 2015 रहीं वर्तिका सिंह भी हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए मामले की वजह

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

वर्तिका सिंह और कुणाल खेमू वर्तिका सिंह और कुणाल खेमू

नहीं मिली थी शूटिंग की परमिशन

एल्‍बम के प्रोड्यूसर की माने तो उन्होंने शूटिंग की परमिशन के लिए अप्‍लाई किया था, जिसकी इजाजत उन्हें नहीं मिली थी। इसके बाद भी वे शूट करने वहां पहुंचे।। शूटिंग के दौरान एक समुदाय के लोग नारा लगाते हुए आए और टीम पर पथराव करने लगे। इस दौरान कुणाल जख्मी हो गए और उनके हाथ में सबसे ज्यादा चोटें आई हैं। बता दें कि कुणाल खेमू पटौदी खानदान के दामाद हैं और अभिनेता सैफ अली खान के बहनोई हैं कुणाल खेमू ने सैफ की बहन सोहा से शादी की है।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story