×

Kushal Tandon Shivangi Joshi करेंगे शादी! जानें इस खबर के पीछे का सच

Kushal Tandon Shivangi Joshi Releationship: टीवी स्टार शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 3 May 2024 10:00 AM IST
Kushal Tandon Shivangi Joshi
X

Kushal Tandon Shivangi Joshi (Image Credit: Social Media)

Kushal Tandon Shivangi Joshi Releationship: टीवी हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री सेट से स्टार्स के डेटिंग की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। ऐसे में बहुत से स्टार्स हैं, जिनकी लव स्टोरी सेट से शुरू होती है और अब इस लिस्ट में टीवी स्टार शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और कुशाल टंडन (Kushal Tandon) का नाम भी जुड़ गया है। पिछले काफी समय से दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आ रही थी। वहीं, अब खबर है जल्द ही सगाई करने वाले हैं और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन ये बात कहां तक सच है? क्या वाकई शिवांगी और कुशाल शादी करने वाले हैं? आइए आपको बताते हैं इस खबर के पीछे का सच क्या है?

एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं शिवांगी-कुशाल (Kushal Tandon and Shivangi Joshi Relationship)

दरअसल, शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की मुलाकात एकता कपूर (Ekta Kapoor Show) के टीवी सीरियल 'बरसातें मौसम प्यार का' (Barsatein) से हुई थी। इस सीरियल में शिवांगी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी। जब से दोनों ने इस शो में काम करना शुरू किया है तभी से दोनों के अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। खबरों की मानें, तो दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि, दोनों स्टार्स की ओर से कभी भी इन खबरों पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।


क्या वाकई एक-दूसरे से शादी करेंगे शिवांगी-कुशाल? (Kushal Tandon and Shivangi Joshi Wedding)

मीडिया को एक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, शिवांगी और कुशाल बहुत जल्द सगाई करने का प्लान कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अभी तक अपने रिश्ते का खुलासा इसलिए नहीं किया है, क्योंकि वो अपने रिश्ते को पर्सनल रखना चाहते हैं। लेकिन सगाई के बाद वह अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर सकते हैं। खबरें तो यह भी हैं कि सगाई के कुछ सालों बाद दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि, इन खबरों पर शिवांगी और कुशाल ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों वाकई सगाई करने वाले हैं। वैसे, देखा जाए तो अक्सर स्टार्स अपने रिलेशनशिप का खुलासा नहीं करते हैं और शादी या सगाई के बाद अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करते हैं। ऐसे में अब फैंस को शिवांगी और कुशाल के ऑफिशियल स्टेटमेंट के आने का इंतजार है।


कुशाल से पहले इन्हें डेट कर चुकी हैं शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi Boyfriend)

बता दें कि कुशाल टंडन से पहले शिवांगी जोशी का नाम 'बालिका वधू 2' के को-स्टार रणदीप राय के साथ भी जुड़ा था। दोनों की डेटिंग की खबरें खूब उड़ी थीं। हालांकि, दोनों ने इन खबरों को गलत बताया था और अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था। इसके अलावा, शिवांगी का नाम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर मोहसिन खान के साथ भी जुड़ा था। दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकार भी किया था, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे।


गौहर खान संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे कुशाल (Kushal Tandon Girlfriend)

जहां शिवांगी जोशी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं, तो वहीं कुशाल भी अपने पास्ट रिलेशनशिप (Kushal Tandon Ex Girlfriend) को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। कुशाल टंडन एक्ट्रेस गौहर खान संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। दोनों ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए थे। दोनों को 'बिग बॉस 7' में साथ देखा गया था। बता दें कि कुशाल और गौहर के ब्रेकअप की वजह उनका धर्म माना जाता है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story