TRENDING TAGS :
Kusum Ka Biyaah Review: खूबसूरत कहानी और रोमांच से भरपूर है ये फिल्म, यहां देखें रिव्यू
Kusum Ka Biyaah Review: इन दिनों फिल्म 'कुसुम का बियाह' काफी चर्चा में है। ये फिल्म 1 मार्च 2024 को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Kusum Ka Biyaah Review (Image Credit: Social Media)
Kusum Ka Biyaah Review: किसी ने सही कहा है एक अच्छी फिल्म के लिए बड़े स्टार्स, महंगे सेट, फैंसी कपड़े और महंगे बजट की नहीं बल्कि एक अच्छी और दमदार कहानी की जरूरत होती है। अब '12वीं फेल', 'द केरल स्टोरी' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों को देख लीजिए। ये सभी फिल्में कम बजट और छोटे स्टार्स के साथ बनाई गई हैं, लेकिन फिर भी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कलेक्शन किया है। इन फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। ऐसी ही एक और फिल्म आ रही है, जिसका नाम है 'कुसुम का बियाह...' तो आइए जानते हैं सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म कैसी है?
'कुसुम का बियाह' का रिव्यू (Kusum Ka Biyaah Review in Hindi)
2020... ये वो साल था, जब भारत में लोगों ने कोरोना का प्रकोप देखा था। भले अब इसका असर कम हो गया है, लेकिन आज भी लोगों पर इसका गहरा असर है। इस महामारी के दौरान देश के छोटे-छोट कोने में बहुत-सी घटना घटी थी, जिन्होंने आगे चलकर एक कहानी का रूप ले लिया। ऐसी ही एक कहानी कुसुम की है। फिल्म में दो कपल को दिखाया गया है, जो शादी करना चाहते हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण इनकी शादी में बहुत परेशानी आती है। लॉकडाउन के समय हुई इस शादी की सिचुएशन को बेहद इमोशनल तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में भले बड़े स्टार्स नहीं हैं, लेकिन फिल्म के किरदार आपको दिल को जरूर छू जाएंगे। फिल्म के किरदार भावनाओं और दर्द से जुड़े हुए हैं। फिल्म में कलाकारों ने बेहद उमदा एक्टिंग की है, जिसका कोई जवाब नहीं है। फिल्म में इमोशनल सिचुएशन के साथ-साथ, देश की जिम्मेदारियां बदलने से लेकर प्रशासन में कमियों तक को दर्शाया गया है।
क्या है 'कुसुम का बियाह' की कहानी? (Kusum Ka Biyaah Story in Hindi)
इस फिल्म की कहानी कोरोना काल की है, जहां एक शादी समारोह हो रहा है, लेकिन इसी बीच लॉकडाउन लागू हो जाता है। बारात दो राज्यों के बीच फंसी होती है। ऐसे में हर कोई इस शादी के दौरान किन-किन परेशानियों से गुजरता है। दोनों राज्यों से दूल्हा और दुल्हन को शादी की इजाजत मिलती है या नहीं? इस पर फिल्म की कहानी बेस्ड है।
'कुसुम का बियाह' की कास्ट (Kusum Ka Biyaah Cast)
फिल्म का निर्देशन शुभेंदु राज घोष ने किया है। निर्देशक ने फिल्म की कहानी और प्रस्तुतीकरण से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म की कास्ट की बात करें, तो फिल्म में सुजाना दर्जी, लवकेश गर्ग, राजा सरकार, सुहानी बिस्वास मुख्य भूमिका में हैं। सभी कलाकार ने फिल्म में कमाल की एक्टिंग की है। कुल मिलाकर यह देखने लायक एक अच्छी फिल्म है।