TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आपातकाल देख चुके नेता आडवाणी ने सराहा 'इंदु सरकार' में कीर्ति कुल्हरि का काम

By
Published on: 30 Aug 2017 2:31 PM IST
आपातकाल देख चुके नेता आडवाणी ने सराहा इंदु सरकार में कीर्ति कुल्हरि का काम
X
अभिनेत्री कीर्ति कुल्हरि इस बात से काफी खुश हैं कि वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी ने मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'इंदु सरकार' में उनके काम की सराहना की है।

मुंबई: अभिनेत्री कीर्ति कुल्हरि इस बात से काफी खुश हैं कि वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी ने मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'इंदु सरकार' में उनके काम की सराहना की है। उन्होंने इंदू की भूमिका में कीर्ति की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अभिनेत्री ने जटिल भूमिका और कहानी को इतनी अच्छी तरह से संभाला है।

यह भी पढ़ें: इस्लाम में निकाह को लेकर शबाना आजमी का बड़ा बयान, कहा- यह कॉन्ट्रैक्ट है

कीर्ति ने कहा, "कलाकार होने के नाते सराहना आपके लिए खास होती है। आपातकाल के समय को देख चुके आडवाणी जी ने कहा कि उन्हें मेरा काम पसंद आया और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों से जुड़ने के लिए मैं इस तरह का काम जारी रखूंगी।"

यह भी पढ़ें: रेखा की वजह से सलमान ने नहीं की आज तक शादी, जानिए किसने खोला राज?

'इंदु सरकार' 28 जुलाई को रिलीज हुई थी। यह फिल्म 1975-77 के आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी है।

यह दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बेटे संजय गांधी से प्रेरित है। इसके कारण संजय निरूपम सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने इस फिल्म की निंदा की थी।

-आईएएनएस



\

Next Story