×

L2 Empuraan Review: राजनितिक एक्शन थ्रिलर पर आधारित मोहनलाल की फिल्म कैसी है जाने

L2 Empuraan Twitter Review: एल2 एम्पुरान मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म कैसी है जानिए दर्शकों की राय

Shikha Tiwari
Published on: 27 March 2025 9:17 AM IST
L2 Empuraan Twitter Review In Hindi
X

L2 Empuraan Review (Image Credit-Social Media)

L2 Empuraan Review: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म L2 Empuraan आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म में Mohanlal मुख्य भूमिका में है। तो वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन ने इसका निर्देशन किया है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ये घोषणा कर दी गई थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है। जमकर कमाई करने वाली है। कहीं ना कहीं L2 Empuraan की वजह से Salman Khan की फिल्म Sikandar को नुकसान का ना सामना कर पड़ जाए। चलिए जानते हैं कैसी है मोहनलाल की फिल्म एल2 एम्पुरान

एल2 एम्पुरान रिव्यू (L2 Empuraan Movie Review In Hindi)-

मोहनलाल की फिल्म L2 Empuraan एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म हैं। जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक अभिनेता और निर्देशक दोनों की भूमिकाओं को निभाया है। ये दक्षिण भारत की अबतक की सबसे बेहतरीन राजनीतिक थ्रिलर मूवी में से एक बताई जा रही है। फिल्म की कहानी काफी आकर्षक है, खासकर क्लाइमेक्स को फिल्म की सबसे बड़ी ताकत के रूप में उजागर किया गया है। फिल्म का सकेंड हॉल्फ काफी बेहतरीन बताया जा रहा है। ये फिल्म लुसिफर की सीक्वल है। इस फिल्म को मुरली गोपी ने लिखा है।

स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में, पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा कि एम्पुरान सिर्फ चमक-दमक और आकर्षक शॉट्स वाली फिल्म नहीं है। बल्कि एक ऐसी विषय-वस्तु से प्रेरित फिल्म है। जिसमें गहराई से स्तरित और सुसंगत कथा है। उन्होंने साझा किया," मैं समझता हूँ कि टीजर और ट्रेलर देखने के बाद, ज्यादातर लोग पैमाने, द़ृश्यों और तकनीकीता के बारे में बात करेंगे। लेकिन कोई गलती न करें, यह एक विषय-वस्तु से प्रेरित फिल्म है। इसमें वाकई कई स्तरित, सुसंगत कथा है जो फिल्म को आगे बढ़ाती है। इसके बिना हम कभी ऐसा कुछ करने का प्रयान नहीं करते।

मोहनलाल मूवी एल2 एम्पुरान ट्वीटर रिव्यू (Mohanlal L2 Empuraan Twitter Review In Hindi)-

एक यूजर ने लिखा- एल2 एम्पुरान काफी स्टनिंग, एक्शन और इमोशनल से भरपूर फिल्म है।

फिल्म का फर्स्ट हॉल्फ से ज्यादा दर्शकों को सकेंड हॉल्फ अच्छा लगा है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story