×

एक्टर शिया ला बियौफ ने लेडी फैन से ली ये चीज उधार, जानिए क्यों पड़ी जरुरत?

suman
Published on: 18 July 2017 2:25 PM IST
एक्टर शिया ला बियौफ ने लेडी फैन से ली ये चीज उधार, जानिए क्यों पड़ी जरुरत?
X

तिब्लिसी: अमेरिकी अभिनेता शिया ला बियौफ जॉर्जिया के सवाना में अपनी एक प्रशंसक से सिगरेट उधार लेते देखे गए।

'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 16 जुलाई की दोपहर की है, जब वह सवाना में एक इमारत की सीड़ियों पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी एक महिला प्रशंसक से सिगरेट उधार मागी। बाद में उन्होंने अपनी प्रशंसक के साथ तस्वीर खिंचवाई।

आगे..

'ट्रांसफॉरमर्स' फ्रैंचाइजी के लिए प्रसिद्ध इस अभिनेता ने इस दौरान टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखे थे। वह जॉर्जिया में अपनी फिल्म 'द पीनट बटर फॉल्कन' की शूटिंग से ब्रेक के दौरान यहां आराम फरमा रहे थे।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story