TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' के इस सीन से है विश्व हिंदू परिषद को ऐतराज, प्रोड्यूसर हटाने को नहीं तैयार

By
Published on: 4 April 2017 1:22 PM IST
लाली की शादी में लड्डू दीवाना के इस सीन से है विश्व हिंदू परिषद को ऐतराज, प्रोड्यूसर हटाने को नहीं तैयार
X

लाली की शादी में लड्डू दीवाना

मुंबई: मनीष हरिशंकर के डायरेक्शन में बनी 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। लेकिन रिलीज से पहले यह विवादों में फंस गई है। दरअसल फिल्म में दिखाया गया है कि जिस लड़की की शादी होती है, वह पहले से ही प्रेग्नेंट होती है मतलब प्रेग्नेंट लड़की अग्नि के फेरे ले रही है।

इसी बात को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को फिल्म के प्रोड्यूसर टी पी अग्रवाल के ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की। उनका मानना है कि यह सीन हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करता है। इससे हिंदुओं को ठेस पहुंची है। उनका कहना है कि आखिर एक प्रेग्नेंट महिला मंडप में फेरे कैसे ले सकती है?

इस बात को लेकर विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म से वह सीन हटवाने और रिलीज से पहले पूरी फिल्म दिखाने की मांग भी है। वहीं फिल्म प्रोड्यूसर टी पी अग्रवाल का कहना है कि उन्हें फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' के लिए पहले ही सेंसर बोर्ड से UA सर्टिफिकेट मिल चुका है। इसलिए वह बिलकुल भी परेशान नहीं हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' का ट्रेलर



\

Next Story