×

रिलीज हुआ 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' का मस्ती भरा ट्रेलर, नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

By
Published on: 28 Feb 2017 10:31 AM IST
रिलीज हुआ लाली की शादी में लड्डू दीवाना का मस्ती भरा ट्रेलर, नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
X

मुंबई: ज़रा सोचकर देखिए कि अगर किसी की शादी हो और उसकी दुल्हन पहले से ही प्रेग्नेंट हो, तो फिर सबका क्या रिएक्शन होगा? वहीं अगर कोई होने वाले दूल्हे से सामने से आकर कह दे कि उसकी होने वाली बीवी को प्रेग्नेंट करने वाला कोई और नहीं बल्कि वह खुद है? तो दूल्हे का रिएक्शन क्या होगा? सबसे ज्यादा हंसी तो फिल्म के नाम में ही है 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना'। अब तक आपने लोगों को दूसरों की शादी में बेगाने होने की बातें सुनी होंगी, पर इस फिल्म में आप देख भी लेंगे।

हाल ही में रिलीज किए गए फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' के पोस्टर खूब पसंद किए गए थे और अब इस फिल्म का ट्रेलर आ गया है, जो कि मस्ती भरा है। ट्रेलर देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' का डायरेक्शन मनीष हरिशंकर ने किया है और यह फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होगी।

फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' में गुरमीत चौधरी, विवान शाह, अक्षरा हासन और बोमन ईरानी जैसे स्टार्स हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए मस्ती भरा ट्रेलर 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना'



Next Story