×

इस सिंगर को तनहा कर दिया है शोहरत ने, हो गई हैं अकेली

shalini
Published on: 6 Jun 2016 3:36 PM IST
इस सिंगर को तनहा कर दिया है शोहरत ने, हो गई हैं अकेली
X

लॉस एंजिलिस: आमतौर पर हर किसी को सेलिब्रिटी की लाइफ जीने की इच्छा होती है। पर क्या आप जानते हैं कि सेलिब्रिटी अपनी लाइफ में कितना अकेला महसूस करते हैं। जी हां, हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा का मानना है कि भले ही उनकी जिंदगी चमक दमक और ग्लैमर से भरी हो, लेकिन इससे मिली शोहरत इंसान को तन्हा कर देती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार ‘पोकर फेस' जैसे हिट गाने को जन्म देने वाली 30 वर्षीय पॉप स्टार कहती हैं कि अगर वह सिंगर बनकर इतनी फेमस नहीं होती, तो भी वह कुछ न कुछ क्रिएटिव ही करती।

lady gaga लेडी गागा - फाइल फोटो

ये है कहना गागा का

-गागा ने कहा- मुझे नहीं लगता कि फेमस होने के अलावा कोई और दूसरी चीज है। जिससे इंसान तनहा पड़ जाता है।

-यह लगभग इम्पॉसिबल है कि लोग मेरे करियर और मेरे द्वारा की गई चीजों को देखें और कहें, ‘ओह, वह शोहरत नहीं चाहती थी।

-निश्चित तौर पर वह ख्याति प्राप्त करना चाहती थी।



shalini

shalini

Next Story