×

ऐसा क्या हुआ SRK के साथ कि लेडी लुक में आए नजर

Admin
Published on: 5 April 2016 3:01 PM IST
ऐसा क्या हुआ SRK के साथ कि लेडी लुक में आए नजर
X

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान को हर फील्ड में नंबर वन माना जाता हैं, भले ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो या फिल्म के प्रमोशन्स का हिस्सा शाहरुख कहीं कोई कमी नहीं छोड़ते है। फिलहाल वे अपनी आने वाली फिल्म फैन को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। हाल ही में जब एसआरके अपनी फिल्म को प्रमोट करने कॉमेडी नाइट्स बचाओ के सेट्स पर पहुंचे तो उन्होंने अपने एक्ट से सबको लोट-पोट कर दिया।

इस शो में शाहरुख लड़की के रूप में नजर आएं। यकीन मानिए आपने उनका ऐसा रूप पहले कभी नहीं देखा होगा। वे यहां विग पहने थे और लड़की की ड्रेस में भी थे। जहां तक फैन की बात है इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे| मनीष शर्मा द्वारा डायरेक्टेड ये फिल्म एक फैन और सुपरस्टार के बीच की कहानी है। ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।



Admin

Admin

Next Story