×

बारिश में ऐसा कौन सा गंदा काम किया लारा ने जो पति हो गए नाराज !

Gagan D Mishra
Published on: 30 Aug 2017 3:41 AM IST
बारिश में ऐसा कौन सा गंदा काम किया लारा ने जो पति हो गए नाराज !
X
बारिश में ऐसा कौन सा गन्दा काम किया लारा ने जो पति हो गए नाराज !

लखनऊ: मायानगरी मुंबई में बारिश ने कहर ढहा रखा है। क्या आम क्या ख़ास सभी को इस बारिश ने परेशान कर रखा है । सड़कों का हाल समंदर जैसा हो गया है। लोगो के घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रखा है। इसमें बॉलीवुड के सितारे भी अछूते नहीं रहे हैं। एक्ट्रेस लारा दत्ता ने बारिश के पानी को रोकने के लिए अपने पति महेश भूपति के अलग-अलग टूर्नामेंट्स की टॉवल का इस्तेमाल किया, जिसके बाद महेश को उनपर काफी गुस्सा आ गया।

लारा ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने बारिश से बचाव के लिए क्या नया आइडिया निकला है और अपने पति को इस पोस्ट में टैग भी कर दिया। ट्वीट करते हुए लारा ने लिखा कि मैंने विंबल्डन, यूएस ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के तौलियों का सही इस्तेमाल किया।



इस ट्वीट को देखते ही भूपति गुस्से ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि क्या तुम मजाक कर रही हो, यह मेरी सालों की मेहनत है।





Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story