×

'धड़क' देखने के बाद लता मंगेशकर को आया IDEA, जाह्नवी को देंगी 'ये' गिफ्ट...

Charu Khare
Published on: 23 July 2018 3:06 PM IST
धड़क देखने के बाद लता मंगेशकर को आया IDEA, जाह्नवी को देंगी ये गिफ्ट...
X

मुंबई : दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ज्यादा फिल्में नहीं देखती हैं लेकिन उन्होंने अनिल कपूर की 'फन्ने खां' का टीचर और बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' देखी। लता ने दोनों की प्रशंसा की है।

Image result for dhadakउन्होंने कहा, "बोनी और अनिल दोनों हमारे बहुत करीबी हैं। मैं अनिल और सुनीता की सगाई में भी गई थी, हालांकि मैं उनकी शादी में शामिल नहीं हो सकी। मुझे बहुत खुशी है कि उनकी बेटी सोनम की शादी हो गई और वो वाकई अच्छा काम कर रही है। एक समय था जब शादी के बाद अभिनेत्रियां काम नहीं करती थी या बहुत कम काम करती थीं।"

ये भी पढ़ें - गवर्नर ने भारत के इन दो वीर सपूतों को किया याद, दी श्रद्धांजलि

Image result for dhadak lata mangeshkarउन्होंने कहा कि शुक्र है वो दिन खत्म हो गए। एक कामकाजी महिला के रूप में और मैं 12 साल की उम्र से काम कर रही हूं। शादी के बाद करियर छोड़ना मेरे लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

Image result for dhadakबोनी भी मंगेशकर परिवार के करीबी हैं।

Image result for dhadakउन्होंने कहा, "श्रीदवी के अचानक जाने के बाद उनकी बेटी का फिल्म डेब्यू उनके (बोनी) के लिए मुस्कुराने की वजह है। जाह्नवी बहुत प्यारी हैं। मैं उसके लिए फिल्म में गाना गाना पसंद करूंगी।।



Charu Khare

Charu Khare

Next Story