×

ये हैं लता मंगेशकर के ऑल टाइम एवरग्रीन SONGS, क्या आपने सुनें?

suman
Published on: 27 Sept 2016 4:33 PM IST
ये हैं लता मंगेशकर के ऑल टाइम एवरग्रीन SONGS, क्या आपने सुनें?
X

lata-mangeshkar3

भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गले में साक्षात सरस्वती का निवास है। उनके गाए गाने एवरग्रीन है। हर उम्र और तबके को उनके गाने पंसद आते हैं। उन्होंने जो भी गाने गाए हैं, चाहे वो पुराने कलाकारों के लिए हो या नए कलाकार के लिए एकदम सटीक बैठे हैं। उनकी आवाज हर उम्र में तालमेल बखूबी बिठा लेती है। लता जी के जन्मदिन पर उनके गाए गानों का एवरग्रीन कलेक्शन हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे।

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत अजीब दास्तां है ये....

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत आजा सनम मधुर चांदनी.....

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत लग जा गले कि फिर वो हंसी रात हो ना....

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत बेखुदी में सनम....

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत ऐ मेरे वतन के लोगों...

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत तुझे देखा तो ये जाना सनम...

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत परदेसियों से ना अखियां मिलाना....

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत मेरी आवाज ही मेरी पहचान है.....

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत छोड़ दो आंचल जमाना क्या कहेगा....

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत बांहों में चले आओ...

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत आज फिर जीने की तमन्ना है...

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत चुरा लिया है तुमने जो दिल को....

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत कौन दिशा में लेके चल रे बटोहिया.....

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए दिल तो है दिल.....

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत ये गलियां ये चौबारा..

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत चलते-चलते यूं ही कही..

आगे की स्लाइड्स में सुने उनके गाए गीत तेरा मेरा प्यार अमर...



suman

suman

Next Story