TRENDING TAGS :
लता रजनीकांत से मिलना खुशी व सौभाग्य की बात-अनुपम खेर
मुंबई: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता से मुलाकात के बाद कहा कि उनके लिए लता से मिलना हमेशा से सौभाग्य की बात रही है। अनुपम ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लता के साथ खींची एक तस्वीर भी साझा की।
आगे...
इस फोटो के साथ अपने संदेश में अनुपम ने कहा, "मेरे लिए लता रजनीकांत से मिलना हमेशा खुशी और सौभाग्य की बात रही है। उनसे सकारात्मकता मिलती है। उनकी 'केयर फॉर चिल्ड्रन' चैरिटी परियोजना शानदार है।"
लता रजनीकांत ने 1980 के दशक में तमिल फिल्मों में पाश्र्व गायिका के रूप में काम किया था। उन्होंने कमल हासन की फिल्म 'टिक टिक टिक' और 'कडावुल उल्लामेइ' के लिए भी गीत गाए थे। इसके साथ ही उन्होंने रजनीकांत के 25 साल के करियर को दर्शाती अल्बम 'रजनी-25' के लिए भी योगदान दिया।
आईएएनएस
�
�
Next Story