×

अगस्त में रिलीज होगी दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की आखिरी फिल्म 'मिस्टर कबाड़ी'

By
Published on: 14 July 2017 10:25 AM IST
अगस्त में रिलीज होगी दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की आखिरी फिल्म मिस्टर कबाड़ी
X

मुंबई: दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की हास्य व व्यंग्य से भरपूर फिल्म 'मिस्टर कबाड़ी' अगले महीने सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में अन्नू कपूर शीर्षक भूमिका में हैं।

सीमा ने अपने बयान में कहा, "मिस्टर कबाड़ी एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी फिल्म है। मेरा मानना है कि हास्य तब उभरता है जब अचेतन मन में छिपे विचार व भावनाएं सचेत रूप में जाहिर की जाती हैं।

इस फिल्म में हमने दिखाया है कि जब एक कबाड़ी वाला धनवान बन जाता है तो वह कैसे अपने धन-वैभव का शान दिखाता है.. अन्य करोड़पति की तरह बनने के लिए वह उनके जैसे ही कपड़े पहनता है, अलग उच्चारण शैली अपनाता है और अपना कारोबार बढ़ाता है।"

उन्होंने कहा कि फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शकों फिल्म को पसंद करेंगे।

फिल्म में सारिका, विनय पाठक, राजवीर सिंह, कशिश वोरा और बृजेंद्र काला भी हैं।

पद्मश्री पुरस्कार विजेता ओमपुरी का जनवरी में 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनके आवास पर निधन हो गया था।



Next Story