×

'मूनवॉक' के फादर माइकल जैक्सन के बेटे को ही नहीं आता यह डांस, बोला...

By
Published on: 5 Sept 2017 9:29 AM IST
मूनवॉक के फादर माइकल जैक्सन के बेटे को ही नहीं आता यह डांस, बोला...
X
'मूनवाक' के फादर माइकल जैक्सन के बेटे को ही नहीं आता यह डांस, बोला...

लॉस एंजेलिस: दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन के बेटे प्रिंस जैक्सन का कहना है कि वह अपने पिता की तरह 'मूनवॉक' नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें: रेखा की वजह से सलमान ने नहीं की आज तक शादी, जानिए किसने खोला राज?

वेबसाइट मिरर डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, प्रिंस वीडियो म्यूजिक प्रॉड्यूसर के तौर पर संगीत उद्योग जगत से जुड़े हुए हैं और उनका कहना है कि उनके पास गायक बनने का विकल्प ही नहीं था।

यह भी पढ़ें : अमिताभ सर! बात तो आपकी सही है, लेकिन कहने का तरीका गलत है

प्रिंस ने एक ब्रिटिश टीवी शो 'दिस मॉर्निग' को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं गा नहीं सकता। मैं नाच नहीं सकता। मैं वह कुछ नहीं कर सकता, जो मेरे पिता करते थे। मैंने 'मूनवॉक' करने की कोशिश की लेकिन यह काफी भद्दा और शर्मनाक था।"

यह भी पढ़ें: OMG! इस चीज को लेकर काफी बेताब हैं शाहिद कपूर, क्या जानते हैं आप?

प्रिंस (20) के पिता माइकल जैक्सन की जून 2009 में मौत हो गई थी और उस समय प्रिंस की उम्र 12 साल थी।

-आईएएनएस



Next Story