TRENDING TAGS :
अनुष्का नहीं इस टीवी एक्ट्रेस को मिला था सुल्तान की आरफा बनने का ऑफर
मुंबई: ब्रेकअप की खबरों में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की ब्रेकअप की बात अब पुरानी हो चुकी है, लेकिन इस ब्रेकअप की वजह से किसी को ज्यादा नुकसान हुआ है तो वे है अंकिता लोखेंडे और उनका करियर। वो भी तब जब उन्होंने प्यार के लिए सुल्तान जैसी बड़ी फिल्म को हाथ से जाने दी और आज उनके पास ना प्यार है ना फिल्म।
अगर खबरों की मानें तो अंकिता लोखंडे ने सुल्तान के रोल के लिए ऑडिशन दिया था और वो इस रोल के लिए लगभग फाइनल थीं, लेकिन फिर सुशांत सिंह राजपूत का यशराज फिल्म्स के साथ हुई बहस की वजह से अंकिता की झोली में फिल्म आते-अाते रह गई। इसके बाद अंकिता का नाम सुल्तान से हटा दिया गया।
सुरवीन चावला
सीरियल कहीं तो होगा, कसौटी ज़िंदगी की और काजल जैसे सीरियल से टीवी पर सुरवीन चावला ने एक समय में राज किया था । उसके बाद बॉलीवुड की रुख किया। इन फिल्मों से छा गई। हम तुम और शबाना, अगली, हिम्मतवाला के बाद हेट स्टोरी 2 ने उन्हें स्टार बना दिया।
विद्या बालन
आज के समय में विद्या एक स्टार है लेकिन इन्होंने भी करियर की शुरुआत टीवी से किया था। हम पांच की राधिका, परिणीता से सिल्क स्मिता तक विद्या बालन ने फिल्मों में लंबा वक्त तय कर लिया हैं। अब वो एक सुपरस्टार हैं। लेकिन शुरूआत उन्होंने एकता कपूर के हम पांच से ही की थी।
प्राची देसाई
कसम से सीरियल से टीवी की दुनिया में रातों-रात मशहूर हुई थीं प्राची देसाई। कई साल वो शो करने के बाद उन्होंने फरहान अख्तर की रॉक ऑन से फिल्मों में कदम रखा।
आमना शरीफ
आमना शरीफ टीवी का सबसे खूबसूरत चेहरा मानी जाती थीं और उनकी राजीव खंडेलवाल के साथ जो़ड़ी सुपरहिट थी, लेकिन फिर इन दोनों कलाकारों ने फिल्मेंभी की। आमना का फिल्मी करियर आफताब शिवदसानी की फिल्मों से शुरू होकर वहीं खत्म हो गया।
साक्षी तंवर
अब टीवी के बाद दंगल से अपना फिल्म डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में वो आमिर खान की पत्नी का किरदार निभाएंगी । इसके अलावा वो सनी देओल के साथ मोहल्ला अस्सी भी कर चुकी हैं।
यामी गौतम
यामी गौतम का सीरियल ये प्यार ना होगा कम टॉप पर था। अबीर खन्ना और लहर माथुर की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी। फिर यामी ने विक्की डोनर से फिल्मों का रूख किया।