×

Laughter Chefs Season 2 में लगेगा हॉटनेस का तगड़ा फाइनल सेलिब्रेटी की लिस्ट आई सामने

Laughter Chefs Entertainment Unlimited Season 2: लॉफ्टर शेफ्स एंटरटेनमेंट सीजन 2 में एल्विश यादव, मलाइका अरोड़ा, तेजस्वी प्रकाश, रूबीना दिलैक और इन सेलेब्स को किया गया शामिल

Shikha Tiwari
Published on: 17 Dec 2024 10:31 AM IST (Updated on: 17 Dec 2024 3:27 PM IST)
Laughter Chefs Entertainment Unlimited Season 2 Cast
X

Laughter Chefs Season 2 Cast

Laughter Chefs Season 2 Cast: लोकप्रिय कुकिंग-कॉमेडी शो, लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड के दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है। जोकि बिग बॉस 18 की जगह लेगा। लॉफ्टर शेफ्स सीजन 1 को दर्शकों ने काफी ज्यादा पंसद किया था। तो वहीं Bigg Boss 18 के फिनाले की जगह दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। Laughter Chefs Season 2 होस्ट भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी की वापसी हुई है। तो वहीं इस बार लॉफ्टर सीजन 2 के कास्ट में बदलाव कर दिया गया है। तो वहीं अब Laughter Chefs Season 2 के लिए मेकर्स कथित तौर पर कई सारे सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं।

लॉफ्टर शेफ्स सीजन 2 कास्ट (Laughter Chefs Season 2 Cast)-

लॉफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड सीजन 2 (Laughter Chefs Entertainment Unlimited Season 2) में अभिषेक कुमार, एल्विश यादव, रूबीना दिलैक और अब्दू रोजिक जैसे सितारे शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त सूत्र बताते हैं कि निर्माता मल्लिका शेरावत के साथ शो में शामिल होने के लिए चर्चा कर रहे हैं। तो वहीं कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी को शो में बरकार रखा गया है। जिससे नए सीजन को लेकर उत्साह बढ़ गया है। तो वहीं लॉफ्टर शेफ्स सीजन 2 (Laughter Chefs Season 2) की शूटिंग शुरू हो चुकी है।



लॉफ्टर शेफ्स सीजन 2 कब आएगा (Laughter Chefs Season 2 Start Date)-

लॉफ्टर शेफ्स सीजन 2 (Laughter Chefs Season 2) की शूटिंग पहले ही फ्लोर पर जा चुकी हैं। शो के जनवरी 2025 में ऑन-एयर होने की उम्मीद है और यह बिग बॉस 18 की जगह लेगा। तो वहीं बिग बॉस 18 का पहले फिनाले 19 जनवरी 2025 में होना था। तो वहीं अब रिपोर्ट्स कि मानें तो फरवरी के पहले वीक यानि फरवरी 2025 में होगा। जिसकी वजह से हो सकता है कि लॉफ्टर सेफ सीजन 2 फरवरी 2025 में हो सकता है। लेकिन अभी तक रिलीज की तारीख तय नहीं की गई है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story