TRENDING TAGS :
अब नहीं सुनाई देगी वो मखमली आवाज, प्लेबैक सिंगर मुबारक बेगम का निधन
मुंबईः एक दौर में लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर प्लेबैक सिंगर मुबारक बेगम का लंबी बीमारी के बाद सोमवार रात मुंबई के जोगेश्वरी स्थित घर में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। मुबारक बेगम काफी दिनों से बीमार थीं।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि मुबारक बेगम अब नहीं रहीं। उनका अपने घर पर सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे निधन हो गया। मुबारक बेगम ने 1950 से 1970 के दशक के बीच बॉलीवुड के लिए सैकड़ों गीतों और गजलों को अपनी आवाज दी थी।
मुबारक बेगम ने साल 1961 में आई फिल्म 'हमारी याद आएगी' का सदाबहार गाना 'कभी तन्हाइयों में हमारी याद आएगी' को अपनी आवाज दी थी। उनकी मखमली आवाज के दीवाने भले ही आज के दौर में कम हों, लेकिन एक वक्त था, जब उनके गीतों और गजलों के ग्रामोफोन रिकॉर्ड रिलीज होते ही हाथों-हाथ बिक जाते थे।
Next Story