×

अपनी आनंदी बन गई थी हर परिवार का हिस्सा, जानिए प्रत्यूषा की पूरी कहानी

Newstrack
Published on: 1 April 2016 10:43 PM IST
अपनी आनंदी बन गई थी हर परिवार का हिस्सा, जानिए प्रत्यूषा की पूरी कहानी
X

मुंबई: अभिनेत्री प्रत्यूषा पहचान किसी से छुपी नहीं है। एक सफल अभिनेत्री की खुदकुशी से सभी सन्न हैं। प्रत्यूषा बनर्जी को सीरियल बालिका-वधू से पहचान मिली थी। इस सीरियल के जरिए आनंदी के रूप में प्रत्यूषा बनर्जी घर-घर तक पहुंच गईं। आदर्श बहू के रूप में प्रत्यूषा की चर्चा घर-घर में होने लगी। प्रत्यूषा का जन्म 10 अगस्त 1991 झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था।

निगेटिव किरदार के साथ लौटी थी पर्दे पर

-2011 में किचन चैंपियन शो में भी प्रत्यूषा ने हिस्सा लिया था।

-2011 में 'झलक दिखला जा' के मंच पर भी प्रत्यूषा दिखी थीं।

-हालांकि स्वास्थ्य समस्या की वजह से उन्हें मंच छोड़ना पड़ा था।

-चर्चित सीरियल 'ससुराल सिमर का' में भी प्रत्यूषा नजर आईं थी।

-दिखीं, यहां बालिका-वधू वाली आनंदी निगेटिव किरदार में नजर आईं।

-बिग बॉस में दिखा था प्रत्यूषा का उग्र रूप।

ये भी पढ़ें...बालिका वधू फेम प्रत्यूषा ने किया सुसाइड, पुलिस को बॉयफ्रेंड की तलाश

बिग बॉस में दिखा नया रूप

-सीरियल बालिका-वधू से विदाई के बाद प्रत्यूषा बनर्जी चर्चित रियीलिटी शो बिग बॉस सीजन-7 में पहुंचीं थी।

-जहां उन्होंने खूब सुर्खियां बटौरीं।

-शुरुआती दौर में तो प्रत्यूषा इस शो में शांत नजर आईं, लेकिन बाद में उन्होंने शो फॉर्मेट के हिसाब से खुद को ढाल लिया।

-शो में प्रत्यूषा को खूब वोट मिले और काफी दिनों तक शो में बनी भी रहीं थी।

पहले ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ पहुंची थीं थाने

-काम के अलावा विवादों की वजह से भी प्रत्यूषा सुर्खियों में रही थीं।

-उन्होंने अपने पहले ब्वॉयफ्रेंड मकरंद के खिलाफ मुंबई के ओशीवारा पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी।

-प्रत्यूषा ने मकरंद पर गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया था।



Newstrack

Newstrack

Next Story